India me sabse jyada use kiya jane wale top 5 apps mediahindi.com

दोस्तों आज हर किसी के मोबइल मे कम से कम 15 से 20 apps तो होते ही है और हम भी बहुत सारे apps इस्तेमाल करते है तो क्या आपने कभी सोचा है की INDIA मे सबसे ज्यादा कौन सा apps इस्तेमाल किये जाते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की india मे सबसे ज्यादा कौन सा apps इस्तेमाल hota है इसमें हम टॉप 5 apps के बारे मे जानेंगे और आप बताना की इनमे से कौन-कौन से apps आपके mobile मे है और उसका आप रोजाना इस्तेमाल करते है अगर आज के समय मे स्मार्टफोन से apps को हटा दिया जाये तो फ़ोन स्मार्टफोन नहीं रह पाएंगे ये बात तो बिलकुल सत्य है,  
     

   दोस्तो इस लिस्ट की सबसे बड़ी बात ये है की इसमें एक भी चाइनीज apps नहीं है जो हमारे लिए काफ़ी अच्छी बात है हाँ इस लिस्ट ने tik tok आ सकता था परन्तु अब वह india मे बैन हो चूका है तो उसका नामो निशान अब india से ख़त्म हो चूका है शायद वह अब india मे कभी नहीं आ पायेगा आपको क्या लगता है आप जरूर बताना मुझे तो लगता है की tik tok जैसे apps को रहना ही नहीं चाहिए क्योंकि ऐसे जितने भी apps है सभी time killing apps है तो आईये जानते है टॉप 5 apps जो india मे इस्तेमाल किये जाते है  

 No 5 :- Snapchat
    तो दोस्तों आपने तो इस apps के बारे मे तो सुना ही होगा ये apps india मे काफ़ी पॉपुलर है लोग इसका भारी मात्रा मे इस्तेमाल करते है ये funny video apps है जिसका इस्तेमाल लोग मनोरंजन के लिए करते है ये apps कुछ समय के लिए india मे विवादों मे रहा है snapchat के CEO ने india के बारे मे कुछ भला बुरा बोल दिया था तो हम इंडियन ने भी उसकी औकात दिखा दी थी रातो रात इसकी रेटिंग 4.4 से लगभग 2.3 के करीब आ गयी थी भाई सीधा सा फार्मूला है अगर कोई भी कंपनी या apps india को kuchh बोला तो उसका खैर नहीं है फिर उसके CEO के द्वारा माफ़ी मांगने के बाद उसे माफ करके इंडियन इसे यूज़ कर रहे है फिलहाल इसकी play store पर 1billion+ डाउनलोड है और 4.3 की रेटिंग है   
         अगर tik tok बैन नहीं हुआ होता तो शायद टॉप 5 मे आ जाता पर जाने दोस्त साले को फिलहाल आपका क्या राय है लेकिन अब tik tok के जैसे बहुत सारे indian apps  आ चुके है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है, मैं आपको कहना चाहूंगा की आप ऐसे apps का यूज़ ना ही करें तो अच्छा है क्योंकि ये सभी apps time killing है फिलहाल आपका  tik tok के बारे मे kya राय है कमेंट मे जरूर बताये 

No 4  :- INSTAGRAM
      दोस्तो इसके बारे मे आप तो पक्का जानते होंगे मुझे उम्मीद है की ये आपके फ़ोन मे भी होगा ये आजकल युवाओ मे काफ़ी पॉपुलर हो रहा है फेसबुक के जगह आज लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना काफ़ी पसन्द करते है और मुझे भी पेर्सनली काफ़ी पसंद है इसकी play store पर 1billion+ डाउनलोड है और 4.5 की रेटिंग है दोस्तों इंस्टाग्राम को बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी इस्तेमाल करते है लोग आजकल इंस्टाग्राम से पैसा भी कमाते है ये बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसपर लोग fan page,  motivational page, jock page बनाकर पैसा कमाते है और बड़े बड़े celebrity स्पोंसर पोस्ट के लाखो मे पैसा लेते है तो आप बताइये कब से आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना शुरू किये थे  


NO 3 :- Youtube

    दोस्तों No 3 पर आता है हम सब का पसंदीदा apps यूट्यूब इस apps का यूज़ तो आप हमेशा जरूर करते होंगे ये app लगभग हर नये स्मार्टफोन मे install ही आता है बस आपको login/signup करना होता है यूज़ करने लिए अगर लोगो को कोई जानकारी चाहिए ya मनोरंजन के लिए या कोई भी मूवीज देखने के लिए लोग youtube का ही इस्तेमाल करते है youtube पर लोग video बनाकर पैसा भी कमाते है और इसपर आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है अगर आपको किसी भी क्षेत्र मे अच्छी खासी जानकारी है तो आप भी video बनाकर पैसा कमा सकते है आप कमैंट्स मे जरूर बताना की आप डेली youtube कितना time यूज़ करते है क्या आपका कोई youtube पर वीडियो बनाने का future प्लान है अगर है  तो अभी ही शुरू कर क्योंकि किसी ने खूब कहा है की इंतजार करने वालो को सिर्फ वही मिलता है जो कोशिश करने वाले छोड़ जाते है 

NO 2 :- Whatsapp 
 जी हाँ दोस्तों इस लिस्ट मे No 2 पर आता है बहुत ही पॉपुलर app whatsapp  ये app इतना पॉपुलर है की अगर लोग नया फोन लेते है तो सबसे पहले whatsapp को ही install करते है आप दिन मे कम से कम 5 से 10 बार whatsapp को जरूर खोलते होंगे चाहे किसी को रिप्लाई करने के लिए या किसी को भी मैसेज करने के लिए इसका play store पर 5 billion + डाउनलोड है और 4.3 की रेटिंग है लगभग 99% लोग whatsapp का इस्तेमाल करते होंगे जिसमे से एक आप भी है ये फेसबुक का ही एक प्रोडक्ट है पहले यह एक अलग company थी लेकिन अब इसे फेसबुक ने खरीद लिया है 

 NO 1 :- Facebook
   
     जी आप बिलकुल सही पढ़ रहे है india मे सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला app facebook है ये केवल india मे ही नहीं पुरे विश्व मे सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है फेसबुक के मालिक दुनिया के अमीर व्यक्तियों की सूची मे No 6 पर आते है अधिकांश लोग जो इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताते है सबसे ज्यादा वो फेसबुक का ही इस्तेमाल करते है इसका भी play store पर 5 billion + डाउनलोड है और 4.2 की रेटिंग के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा यूज़ किया जानेवाला app है आप बताये की आप फेसबुक पर रोजाना कितना समय बिताते है instagram , whatsapp ये दोनों apps फेसबुक के ही है 
          
            तो दोस्तों हमारी ये जानकारी कैसी लगी अगर आप ऐसी ही जानकारी लेना चाहते है तो हमसे जुड़े रहे और कमैंट्स मे जरूर बताना की इन सभी apps मे किस app का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते है और कौन सा app आपका favorite है हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए और अपना कीमती समय हमारे website पर बिताने के लिए ♥️ से धन्यवाद 🙏

Stay Conneted

Domain