Jio glass क्या है? इसका price कितना है और कैसे ख़रीदे full details

दोस्तों अगर आप search कर रहे है की jioglass क्या है और jioglass कहाँ से ख़रीदे तो आप सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको 100% सही जानकारी मिलेगी तो दोस्तों हर दिन दुनिया मे नई नई टेक्नोलॉजी आती ही रहती है ऐसे मे अगर कोई टेक्नोलॉजी हमारे देश india से आये तो भाई filling ही कुछ अलग होता है अब india भी टेक्नोलॉजी के field मे काफ़ी अच्छा कर रहा है जिसमे हमारे देश की एक बहुत बड़ी कंपनी रिलायंस जिओ ka काफ़ी बड़ा योगदान रहता है हाल ही zoom app को दोसी पाये जाने के बाद जब jiomeet app लंच हुआ तो यह काफ़ी धमाल मचाया है जिससे चाइनीज-अमेरिकन कंपनी zoom को काफ़ी बड़ा झटका लगा और फिर से जिओ के मालिक  मुकेश अम्बानी ने Reliance Jio का annual conference मे अपने कई प्रोडक्ट को लंच किये जिसमे एक प्रोडक्ट jioglass
             

    दोस्तों jioglass के साथ ही और बहुत सारे प्रोडक्ट लंच हुआ जिसमे jio 5G हो या jio स्मार्ट टीवी या jio 5G फ़ोन ऐसे ये सभी प्रोडक्ट काफ़ी नये है और intresting भी jio स्मार्ट टीवी पहले से भी है लेकिन ये कुछ अलग करके आ रहा है और साथ ही एक और product लंच हुआ JIO TV + जिसमे आपको बहुत फायदा होने वाला है आप अलग अलग एप्लीकेशन जैसे amazon prime video , hotstar premium , zee premium और ऐसे दर्जनों app है जिसका आप बिलकुल pay करते हो लेकिन जब आप jio tv + का सब्सक्रिबसन ले लेते है तो आप इन सभी ऍप्स को उसे कर कर पाएंगे jio tv + मे आपको एक एक करके सभी का subscription नहीं लेना पड़ेगा और ये सस्ता भी होगा क्योंकि jio सस्ते प्रोडक्ट लिए ही जाना जाता है 
         
और बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनीया भी jio मे इन्वेस्टमेंट कर रही है हाल ही मे facebook ने भी काफ़ी बड़ी amount jio मे invest किया क्योंकि उनको पता है की jio कहाँ तक जाने वाला है और 
Reliance Jio का annual conference मे मुकेश अम्बानी ने खुद बताया की google ने भी jio मे 5 billion डॉलर का इन्वेस्ट है और मुकेश अम्बानी दुनिया पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट मे अपना नाम दर्ज करा लिए है तो आईये जानते है jioglass के बारे मे थोड़ा विस्तार से जानते है 

Jioglass क्या है 

यह Virtual Reality का advanced technology solution जिसमे सभी Personal और corporate सभी तरह की सुविधाएं दी गयी है. अभी तक आप VR से gaming का मज़ा लेते है लेकिन Jio ने इसे बहुत आगे तक पंहुचा दिया है. जिसमे आपको कई नई फीचर्स भी मिलते है 

JioGlass देखने में तो किसी धूप वाले चश्मे की तरह है लेकिन इसमें आपको technology कमाल की मिलेगी और आप जब इसके डेमो देखेंगे तो लगेगा की यह तो केवल फिल्मो में होता है.ये jio के तरफ के काफ़ी बड़ा धमाका साबित हो सकता है 

लेकिन दोस्तो  75 ग्राम के इस चश्मे में आपको लगभग हर एक technology मिल जायेगा जिसमे Artificial Intelligence भी शामिल है और advanced electronics technologies का भी इस्तेमाल किया गया है.जो इसको और बेहतर बनाता है 

अभी तक आप केवल VR headset के माध्यम से 3D movies और gaming का मज़ा ले रहे थे लेकिन JioGlass से आप 3D video calling भी कर सकते है. ये आपको बताने से जायदा देखने में मज़ा आएगा 


Jioglass के सभी फीचर्स

दोस्तों जब मुकेश अम्बानी इसको लॉन्च कर रहे थे तो इसके बारे मे बहुत सारी जानकारी नहीं दी गई इसके कुछ खास फीचर्स के बारे मे ही बताया गया और उससे पता चलता है की ये प्रोडक्ट काफ़ी इंट्रेस्टिंग है तो आईये जानते है jioglass के फीचर्स के बारे मे 

  • यह एक 75 ग्राम का नार्मल चश्मे की तरह device है 
  • इसमें आप  Video call और 3D Meeting कर सकते है 
  • मीटिंग में presentation, डाक्यूमेंट्स या कोई भी नार्मल file शेयर किया जा सकता है.ये काफ़ी कमल का फीचर्स है 
  • आप अपना Screen शेयर कर सकते है और किसी दूसरे का स्क्रीन देख भी सकते हैं.
  • JioGlass में आपको 25 apps दिया गया है जिसमे entertainment, learning, gaming, meeting, shopping जैसे सभी facilities के ऍप्स को शामिल किया गया है 
  • JioGlass के माध्यम से teacher बच्चो को real class जैसा पढ़ा सकते है. ये online एजुकेशन के लिए राम बान साबित हो सकता है 
  • इसमें आपको बेहतर technologies देखने को मिलेंगे जिसमे से होलोग्राफिक एक है इसके माध्यम से आप किसी भी 3d object को बेहतर तरीके से समझ सकते है.

Jioglass कब तक market मे आ जायेगा
दोस्तों जब jioglass लॉन्च हो रहा था तो इसके बारे मे ये नहीं बताया गया की ये कब तक market मे आ जायेगा लेकिन ये इसारा किया गया की ये जल्द ही market मे आ सकता है मुझे ऐसा लगता है की इस साल के लास्ट तक market मे आ जायेगा अगर ऐसा नहीं होता है तो 2021 मे निश्चित है की आयेगा हाँ आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है और सब्र का फल मीठा होता है आप थोड़ा सा इंतजार कीजिये 

Jioglass का price

दोस्तों ये high tech device है तो ये लाजमी है थोड़ा सा costly होगा पर इसके jioglass के मे कुछ भी नहीं बताया गया केवल इसके फीचर्स के बारे मे बताया गया और इसका फर्स्ट look दिखाया गया दोस्तों मुझे नहीं लगता की ये प्रोडक्ट काफ़ी महँगा होने वाला है क्योंकि jio के प्रोडक्ट उतने महंगे नहीं होते है ये अपने प्रोडक्ट की कीमत उतने ही रखते है जितना मे ग्राहक खरीद सके आपको क्या लगता है इसके price के बारे मे हमें जरूर बताये कोई बात नहीं आने पर तो पता चल जायेगा की इस प्रोडक्ट की कीमत क्या होगा तो आपको क्या लगता है jioglass की कीमत क्या हो सकता है कमेंट मे जरूर बताये 

Instagram से पैसे कैसे कमाये full guide in हिंदी

Jioglass कैसे ख़रीदे

दोस्तों इसके बारे मे और इसके फीचर्स के बारे मे जानने के बाद अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो थोड़ा सा रुक जाइये क्योंकि इसके बारे jio ने फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा है जैसे ही jio कुछ अपडेट देता है तो मै आपको बताऊंगा जब ये available हो जाता है तो आप इसे online बुक कर सकते है अभी आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा
  

 मुझे उम्मीद है की आपको समझ मे आ गया होगा की jioglass क्या है अगर फिर भी आपका कोई डॉउट है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के ♥️  दिल से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏

Stay Conneted

Domain