नमस्कार दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Rojgar bazar क्या है और jojgar bazar portal पर registration कैसे करे तो आप सही जगह पर है यहाँ आपको सभी जानकारी दी जाएगी दोस्तों आज के समय मे पूरा देश corona virus जैसी महामारी से लड़ रहा है ऐसे मे देश के लगभग सारे छोटे बड़े उद्योग धंधे बंद हो गए है जिससे मध्यम वर्गीय परिवार को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है और लोग सिमित संसाधनों मे जैसे तैसे करके अपना जीवन यापन कर रहे है इस महामारी मे बहुत से लोगो की जॉब चली गयी है और जो लोगो के छोटे मोटे धंधे से अपना गुजारा जर रहे थे उनको काफ़ी दिक्कते हो रही है
और ऐसे मे जब देश मे धीरे धीरे lockdown ख़त्म हो रहा है जो लोग जॉब ढूंढ़ रहे है और जिनकी कोई कंपनी है वो स्टाफ ढूंढ रहे है पर इस महामारी के बाद जॉब और स्टाफ ढूढ़ना इतना आसान नहीं है और इसीलिए delhi सरकार ने jojgar bazar portal को लंच किया है जिससे इन कामों को आसान बनाया जा सके जो लोग जॉब चाहते है उनको जॉब मिल जाये और जो लोग स्टाफ चाहते है उनको स्टाफ मिल जाये और हमारा देश फिर से प्रगति के राह पर चल सके और इस मुहीम की शुरुआत सबसे पहले delhi government द्वारा jojgar bazar को लंच करके किया गया है तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये rojgar bazar क्या है और कैसे काम करता है तो आईये इसे जान लेते है
Rojgar bazar क्या है
दोस्तों rojgar bazar delhi सरकार द्वारा लंच किया गया एक मुहीम है जिसके जरिये जो लोग जॉब चाहते है उनको जॉब और जो लोग स्टाफ चाहते है उनको स्टाफ दिया जायेगा ये सभी प्रोसेस rojgar bazar के एक वेबसाइट के द्वारा होता है इसकी सबसे अच्छी बात ये है की आपको जॉब ढूढ़ने के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा आप घर बैठे ही जॉब या स्टाफ ढूंढ सकते है
दोस्तों आपको जॉब या स्टाफ ढूढ़ने के लिए आपको इसके official website पर registration करना होगा ये सब काफ़ी आसान प्रक्रिया है उसको मै आगे step by step बताने वाला हूँ की jojgar bazar portal पर registration कैसे करे जिससे आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे rojgar bazar के द्वारा बहुत से लोगो की समस्या खत्म हो जाएगी और वो फिर से आम जिंदगी जी पाएंगे ये delhi सरकार द्वारा काफ़ी अच्छा मुहीम है तो आईये जान लेते है rojgar bazar से क्या क्या फायदे है
ये भी पढ़े
Rojgar bazar से फायदा
दोस्तों rojgar bazar से लोग और कंपनी दोनों को फायदा होगा चाहे आप किसी भी field मे जॉब करना चाहते हो आपको सभी प्रकार के जॉब provide करवाये जायेंगे तो आईये एक एक करके इसके फायदे मे बारे मे जान लेते है
- इसमें आप अपने योग्यता और अपने स्किल के अनुसार अपने लिए जॉब ढूंढ़ सकते है
- अगर आपको कोई स्टाफ चाहिए तो यहाँ पर आसानी से हायर कर सकते है
- ये government site है जिसके कारण ये बिल्कुल free है
- इसे यूज़ करना काफ़ी आसान है कोई भी इस्तेमाल कर सकता है
- इस कोरोना महामारी मे जॉब ढूढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है
अब आपको पता चल गया होगा की jojgar bazar से क्या लाभ है jojgar bazar पर जॉब ढूढ़ने के लिए या स्टाफ के लिए आपको registration करना पड़ेगा अगर आप जॉब ढूढ़ना चाहते तो अलग और अगर आप स्टाफ ढूढ़ना चाहते है तो अलग रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा दोनों के लिए अलग अलग प्रोसेस है मै आपके step by step बताने वाला हूँ की jojgar bazar रजिस्ट्रेशन कैसे करें ये बिल्कुल आसान है आपको सही से इन steps को follow करना है
jojgar bazar portal पर registration कैसे करे
दोस्तों आप इन steps को जरूर follow कर तब आप rojgar bazar portal पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे
Registration for job on Rojgar bazar
2 वहां आपको मुझे नौकरी चाहिए वाले option पर click करना है
3 उसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना mobile number डाले
4 फिर आपके पास sms द्वारा 6 अंको का otp आयेगा यूज़ submit करें
5 उसके बाद अपने पसंद का job select करें
6 उसके बाद आपके पास अपना personal detail fill करने का option आयेगा उसे सही सही भरे
7 ये सब करने के बाद आपके स्किल से related जो भी job होगी वो सामने आ जाएगी
8 अपने पसंद की नौकरी पर click करें और अपने employer से call या whatsapp द्वारा बात करें
और अपनी नौकरी पक्की करें
अब आप इसका फायदा उठा सकते है अगर आप चाहे तो my profile पर जाकर अपने details को edit कर सकते है ये तो हुआ नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन अगर आप स्टाफ के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो उसका भी प्रोसेस बता देता हूँ
Registration for staff on Rojgar bazar
अगर आप कर्मचारी के लिए Rojgar bazar पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को follow करें कर्मचारी के रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास कोई कंपनी या कोई ऐसा संस्था होनी चाहिए जहाँ आप job दे सके
2 वहां आपको मुझे स्टाफ चाहिए वाले option पर click करना है
3 उसके बाद अपने नौकरी से जुडी जानकारी दे और अपने कंपनी के बारे मे बताये
4 और आपको कितने कर्मचारी चाहिए उसके बारे मे full details देकर job पोस्ट करें
5 जब भी कोई इक्षुक व्यक्ति आपके job पोस्ट पर apply करेगा तो आपको वो my jobs पर दिख जायेगा
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको समझ मे आ गया होगा की Rojgar bazar क्या है और jojgar bazar portal पर registration कैसे करे अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें और हाँ इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि लोगो का हेल्प हो सके हमारे इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏