नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर अगर आप search कर रहे है की whatsapp banking क्या है और whatsapp banking का इस्तेमाल कैसे करें तो आप सही जगह पर है यहाँ आपको 100% सही जानकारी मिलेगी दोस्तों दुनिया आज हर दिन डिजिटल हो रही जिसके कारण लोगो का काम काफ़ी आसान होता जा रहा है जैसे पहले net banking आया और फिर mobile banking और आज banking करने का एक नया तरीका आ गया है जिसमे whatsapp के द्वारा banking कर सकते है जिसे whatsapp banking का नाम दिया गया है
जिसमे देश के बहुत सारे bank अपने ग्राहक को घर बैठे ही कई प्रकार की सेवाएं दे रहे है वह भी whatsapp के जरिये दोस्तों ये काफ़ी कमाल सा लगता है ना यार की whatsapp से banking जी हाँ आप अब whatsapp से banking कर पाएंगे और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा ये बिल्कुल मुफ्त है
दोस्तों आपको इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपका mobile number bank मे register होना
नहीं तो आप इस सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे अगर आपका number register करवा ले तब ही आप whatsapp banking सेवा का लाभ ले पाएंगे दोस्तों फिलहाल ये सेवा सभी बैंको ने नहीं दिया है कुछ बैंको ने ये सेवा उपलब्ध कराया है अगर आप इन bank मे account है तो आप इसका लाभ ले पाएंगे
Whatsapp banking क्या है
दोस्तों whatsapp banking bank के द्वारा दी गयी एक सेवा है जिसमे ग्राहक अपने bank account सम्बंधित जानकारी whatsapp के माध्यम से ले सकते है ये सेवा हाल ही मे कुछ बैंको द्वारा लंच किया गया है whatsapp अभी उतना popular नहीं हुआ है जितना popular net banking और mobile banking है लेकिन whatsapp banking net banking और mobile banking से काफ़ी आसान है इसमें सिर्फ अपने register mobile number से whatsapp द्वारा अपने bank के नंबर मैसेज करना होता है और आपका डिटेल्स आ जायेगा तो आपको पता चल गया होगा की whatsapp banking क्या है
Whatsapp banking द्वारा क्या क्या कर सकते है
दोस्तों आपके भी मन मे ये सवाल जरूर आ रहा होगा को आखिर हम whatsapp banking द्वारा क्या क्या कर सकते है तो आईये ये भी जान लेते है आप Whatsapp banking द्वारा आप अपने bank account सम्बंधित जानकरी प्राप्त कर सकते है इसमें आपको सभी फैसिलिटी नहीं मिलती है जितना आपको net बैंकिंग मे मिलती है लेकिन फिर भी आपको बहुत सारी सेवाएं मिल जाती है net banking का इस्तेमाल सभी लोग नहीं कर सकते है उसमें आपको थोड़ा सा जानकारी चाहिए लेकिन whatsapp banking मे ऐसा नहीं है अगर किसी को mobile के बारे मे उतना जानकरी नहीं है वह भी whatsapp banking का इस्तेमाल कर सकता है तो आईये जानते है की whatsapp banking से क्या क्या कर सकते है
- इसके जरिये आप अपना bank balance चेक कर सकते है
- आप अपने account का लास्ट तीन ट्रांजेक्शन को जान सकते है
- क्रेडिट कार्ड का बकाया चेक कर सकते है
- क्रेडिट कार्ड का limit चेक कर सकते है
- आपात स्थिति में क्रेडिट या डेबिट कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करवाया जा सकता
- इसके जरिये online बचत खाता खोला जा सकता है
- आप ये चेक कर सकते है की आपको अभी कितना लोन मिल सकता है
और बहुत सारी फैसिलिटी है जिसका लाभ आप whatsapp banking के जरिये उठा सकते है जब आप whatsapp banking का इस्तेमाल करेंगे तो आपको खुद पता चल जायेगा मुझे whatsapp banking काफ़ी अच्छा लगा आप इसके बारे मे क्या सोचते है हमें जरूर बताये
Central bank of india (CBI) का नेट बैंकिंग कैसे चालु करवायें
whatsapp banking का इस्तेमाल किन किन bank मे कर सकते है
दोस्तों ये फैसिलिटी सभी बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए नहीं दिया है फिलहाल कुछ बैंको द्वारा ये फैसिलिटी दिया गया है अभी आप इन तीनो bank ICIC Bank , HDFC Bank , Kotak Mahindra Bank मे आपका account है तो आप whatsapp banking का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा मुझे उम्मीद है की और सभी जितने सारे bank है वो धीरे धीरे whatsapp banking अपने ग्राहकों के लिए लंच कर देंगे लेकिन बारे को अन्य बैंको द्वारा कोई सटीक जानकारी whatsapp banking के बारे मे नहीं दी गयी है अगर को अपडेट आता है तो हम आपको जरूर बताएँगे
Whatsapp banking रजिस्ट्रेशन कैसे करें
दोस्तों अगर आपका account ICIC Bank , HDFC Bank , Kotak Mahindra Bank मे है तो आप whatsapp banking रजिस्ट्रेशन कर सकते है और लाभ उठा सकते है आपको सबसे पहले आपको नीचे दिए गए number पर call करना होगा वो भी आपके register mobile number से
Whatsapp banking registration number
ICIC Bank- 8640086400
HDFC Bank- 7065970659
Kotak Mahindra Bank-9718566655
call करने के बाद आपका mobile number whatsapp banking के लिए चालु हो जायेगा फिर आपके पास एक मैसेज आयेगा की आपका mobile number whatsapp बैंकिंग के लिए चालु कर दिया गया है और अब आप whatsapp बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है
Whatsapp banking का इस्तेमाल कैसे करें
Whatsapp banking इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए number को save कर लेना है save करने के बाद अपने register mobile number से whatsapp को open करना है फिर उस number पर आपको Hi मैसेज भेजना है भेजनें के बाद आपको एक लिस्ट मिल जायेगा जैसे की
1 balance enquiry
2 credit card limit
3 last three transection
इस प्रकार से आपके पास एक बड़ा सा लिस्ट आ जायेगा अगर आपको balance चेक करना होगा तो 1 लिखकर मेसेज भेजेंगे , क्रेडिट कार्ड limit चेक करना होगा तो 2 लिखकर send करेंगे तो आपको फिर एक मेसेज द्वारा आपको जो चाहिए वो डिटेल्स वो आपको whatsapp पर ही मैसेज द्वारा मिल जायेगा इस प्रकार से आप whatsapp banking का इस्तेमाल कर पाएंगे ये सभी प्रोसेस काफ़ी आसान है आपको इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है एक छोटा सा प्रोसेस है जिसको follow करके आप whatsapp banking का इस्तेमाल कर सकते है
government e marketplace (GEM) सरकारी ई बाजार क्या है? GEM portal par registration
whatsapp banking क्या है और whatsapp banking का इस्तेमाल कैसे करें
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की whatsapp banking क्या है और whatsapp banking का इस्तेमाल कैसे करें अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment मे जरूर बताये हम आपके सवाल का इंतजार करेंगे हमारे इस article को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपको ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏