CDS full form and meaning in hindi full guide

दोस्तों बहुत सारे लोगो का सपना होता है gov job करना और उसमें अगर सेना मे जाने का मौका मिल जाये तो उसका शुकुन ही कुछ अलग है सेना मे जाने के लिए भी बहुत सारे exam होते है जैसे की NDA, AFCAT, CDS और भी बहुत सारे लेकिन आज हम जानने वाले है CDS full form and meaning in hindi full guide cds सेना मे officer बनने के लिए बहुत से सुनहरा मौका देता है जहाँ आप अपने सपनो को एक नयी उड़ान देख सकते है 

CDS full form and meaning in hindi full guide


बहुत सारे लोग 12 th के बाद ही सेना मे जाने की तैयारी मे लग जाते है वो NDA की परीक्षा मे भाग लेते है पर कुछ कारणों की वजह से उनका अगर NDA मे selection नहीं हो पता है तो वो सोचते है उनका सेना मे जाने का सपना अब टूट जायेगा पर ऐसा नहीं है आप ग्रेजुएशन के बाद CDS का preparation करके सेना मे अधिकारी बन सकते है 

CDS full form and meaning in hindi

दोस्तों CDS का full form होता है  combined defence services (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज)
और इसका हिंदी meaning होता संयुक्त रक्षा सेवाएँ 
आप इस परीक्षा को पास करके सेना के तीनो सेवाएं Army, airforce, और navy मे आप अपना सेवा प्रदान कर सकते है आप जिसको प्राथमिकता देने आपको उसी ही सेवा मे भेजा जायेगा ये exam all india level पर होता है पुरे भारत से प्रतिभागी CDS परीक्षा मे भाग लेते है इस exam को upsc द्वारा आयोजित करवाया जाता है और आपको पता होगा की upsc ही cse (IAS),  NDA, IES और भी बहुत सारे exam को conduct करवाता है india के लगभग जितने भी top कॉम्पिटेटिव exam है upsc द्वारा ही आयोजित किया जाता है 

🔷   Airforce kaise join kare | how to join airforce

CDS exam qualification

दोस्तों cds परीक्षा मे उम्मीदवार की भर्ती अलग अलग सेवाओं के लिए होती है जैसे army , airforce , navy  भले ही cds एक exam conduct करवाता है पर अलग अलग सेवाओं के लिए अलग अलग qualification है पर अलग आप सभी सेवा के योग्य है तभी ही आप cds के लिए भी योग्य है तो आईये जान लेते है अलग अलग सेवाओं के लिए योग्यता 

भारतीय सैन्य अकादमी 

Officer academy के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से graduation डिग्री होनी ही चाहिए।

भारतीय नौसेना अकादमी 

भारतीय नौसेना अकादमी के लिए Chemistry, Maths और Physics के साथ BSC की डिग्री या फिर इंजिनीयरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

वायु सेना अकादमी 

अगर आप वायु सेना अकादमी ज्वाइन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री के साथ साथ  10+2 में Maths और Physics विषय होने चाहिए या फिर इंजिनीयरिंग किये हो 

सीडीएस आयु सीमा

Indian Military Academy के लिए उम्मीदवार 19 से 24 साल का होना चाहिए।

Indian naval academy  के लिए उम्मीदवार 19 से 25 साल का होना चाहिए।

Indian airforce academy  के लिए उम्मीदवार 19 से 24 साल का होना चाहिए।

Officer training academy के लिए उम्मीदवार 19 से 25 साल का होना चाहिए।

CDS EXAM PATTERN

अब हम तो cds qualification के बारे मे जान लिए अब बारी है की cds exam pattern की तो ये भी जान लेते है दोस्तों cds का exam दो चरणों मे होता है सबसे पहला लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार पहले आपको लिखित परीक्षा मे पास करना होता है फिर आपको सक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जब आप इन दोनों को पास कर लेते है तो आपके द्वारा चुने गए सेवा के अनुसार आपको training मे भेजा जाता है  तो आईये जान लेते है की exam मे कितने number के question आते है और उसके लिए उसके लिए आपको कितना समय दिया जाता है 

विषय                अंक     समय
अंग्रेजी                100      2 घंटे
सामान्य ज्ञान        100      2 घंटे
प्रथमिक गणित    100 2 घंटे 

तो दोस्तों ये है cds परीक्षा का pattern जिसको आपको तैयारी के दौरान ध्यान मे रखना होता है जिससे आपको तैयारी मे बहुत help मिलेगा 



अब जान लेते है की cds का exam कब कब होता है तो दोस्तों मै बताना चाहूंगा की upsc द्वारा cds का exam साल मे दो बार conduct करवाया जाता है यानि हर साल आप दो बार इस परीक्षा मे बैठे पाएंगे इसका पहला exam फरवरी मे और दूसरा exam नवंबर मे होता है तो इसको ध्यान मे रखे 


तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा CDS full form and meaning in hindi full guide अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment जरूर करें हमें आपके सवाल का जबाब देने मे खुशी होंगी और हाँ please शेयर जरूर करें 

Stay Conneted

Domain