नमस्कार दोस्तों आप सभी को बहुत पहले से पता है की tik tok india बहुत पहले ही बैन हो चूका है और इसके बदले लोग बहुत सारे apps का इस्तेमाल कर रहे है कुछ apps लंच होने के कुछ ही दिनों बाद काफ़ी popular हो गए क्योंकि बहुत ही काम समय मे इनको लाखो लोगो ने डाउनलोड किया ऐसा ही एक apps है snack video जो काफ़ी popular है और सबसे ज्यादा लोग इसी apps का इस्तेमाल कर रहे है पर उनको पता नहीं है की snack video क्या है? snack video app किस देश का है तो आज हम इसी का पर्दाभाष करने वाले है
Snack video app क्या है?
सबसे पहले आपको बता देते है की snack video app क्या है आपमें से बहुत से लोगो को पता भी होगा फिर भी मै आपको बता देता हूं दोस्तों snack video भी tik tok के तरह ही short video share करने वाला apps है जिसमे आप short funny video देखने के साथ साथ video share भी कर सकते है
यह बिलकुल tik tok, vigo, like, kawai, hello apps के तरह काम करता है इसका भी interface बिलकुल आसान है आपको यूज़ करने मे ज्यादा परेशानी नहीं होंगी तो दोस्तों ये तो हो गया इसका basic details लेकिन अब इसके फीचर्स के बारे मे जान लेते है
Snack video features
दोस्तों इसका भी features अन्य सभी short video apps की तरह ही है और थोड़ा सा अलग भी है तो आईये एक एक करके snack video के features के बारे मे जानने का प्रयास करते है
1 आप इसमें short funny या अन्य video देख सकते है
2 आप इनमे अपना video भी बना सकते है
3 इसमें जो कैमरा क्वालिटी है वो बहुत ही बेहतर है जिससे काफ़ी अच्छा video शूट कर पाएंगे
3 बहुत सारे song, music आपको पहले से ही मिल जायेंगे जिसपर आप video बना सकते है
4 इसमें अपना खुद का भी music add कर सकते है और video बना सकते है
5 आपको video download करने का भी option मिलता है
6 like, comment जैसा नार्मल features भी मिलता है
7 आप चाहे तो किसी भी creators से बात भी कर पाएंगे
तो दोस्तों ये हो गया snack video app के features की बात तो आपको समझ मे आ गया होगा की इसमें कौन कौन से features है जब आप इसका यूज़ करेंगे तो आपको इसके और भी features के बारे मे पता चल जायेगा अब बात आती है snack video app किस देश का है उसके founder (मालिक) कौन है क्योंकि आपको पता ही है की tik tok को इन्ही सभी कारणों से बैन किया गया है तो आईये इसका भी पर्दाभाष करते है
Snack video app किस देश का है?
दोस्तों आजकल सरकार सिक्योरिटी के लेकर काफ़ी सख्त है और इसपर बहुत सारे निर्णय भी ले चुकी है जिसका उदाहरण आप देख सकते है के एक साथ ही 59 चाइनीज apps को कैसे बैन कर दिया गया अब आप सोच रहे होंगे की आखिर snack video किस देश का है जब आप इसका जबाब जानेंगे तो आपको थोड़ा झटका भी लग सकता है दोस्तों snack video app भी चाइनीज है कैसा लगा जानकर दोस्तों मै ऐसे ही नहीं बोल रहा हूं इसका proof भी दूंगा जिससे यह साफ हो जायेगा की हाँ यह चाइनीज apps ही है
दोस्तों जब कोई भी apps भारत मे बैन नहीं हुआ था तब snack video apps का कनेक्शन kawai apps से था जिसका proof आप निचे देख सकते है
और आपको पता ही है की kwai एक चाइनीज app है और जब snack video app का connection kwai से है तो निश्चित ही ये भी चाइनीज apps ही है मै आपको कुछ और proof देता हु जिससे यह clear हो जायेगा
Snack video app wikipedia
दोस्तों जब आप google पर search करेंगे snack video app wikipedia तो आपको जो result मिलेगा उसको देखकर आपको 100% विश्वास हो जायेगा की हाँ snack video एक चाइनीज apps है दोस्तों मैंने snack video app के wikipedia मे यह बताया गया है की यह चाइनीज apps है चीन के बाहर इसे kwai नाम से जाना जाता है और india मे यह snack video नाम से प्रशिद्ध है दोस्तों मै इसके wikipedia का translate वर्शन आपको निचे दे रहा हु इसे जरूर पढ़े जिससे आपका डाउट क्लियर हो जायेगा
कुआइशौ (चीनी: 快手; lit; 'quick hand') एक चीनी वीडियो साझा करने वाला मोबाइल ऐप है, जिसे बीजिंग Kuaishou Technology Co., Ltd द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें चीन के टियर 1 शहरों के बाहर के उपयोगकर्ताओं के बीच विशेष रूप से मजबूत उपयोगकर्ता आधार है। मुख्यभूमि चीन के बाहर, यह भी अन्य बाजारों में काफी लोकप्रियता हासिल की है, आठ देशों में Google Play और Apple App Store की "सर्वाधिक डाउनलोड की गई" सूची में शीर्ष पर है। इस ऐप को भारत में स्नैक वीडियो के रूप में जाना जाता है। यह अक्सर विदेशी बाजारों में "क्वाई" के रूप में जाना जाता है। इसका मुख्य प्रतियोगी डॉयिन है, जिसे चीन के बाहर tik tok के नाम से जाना जाता है।
इसको पढ़कर आपका डाउट क्लियर हो गया होगा की snack video एक चाइनीज apps है इसके लिए मै आपको एक और proof देने की कोशिश करता हूं
जब आप snack video के owner का नाम search करेंगे तो Su Hua Cheng Yixiao नाम आएगा और दोस्तों यही व्यक्ति kwai का भी owner है और ये नाम आपको देखने से ही लग रहा है की चाइनीज नाम है तो निश्चित ही snack video भी चाइनीज apps है दोस्तों इतना proof काफ़ी है यह सिद्ध करने के लिए की snack video एक चाइनीज apps है
क्या snack video भारत मे बनाया गया है?
नहीं बिलकुल नहीं | आपको इन सभी proof को देखने के बाद यह सवाल ही उत्पन्न नहीं होगा
जब आप play store या app store पर developer contact मे देखेंगे तो उसका location singapore दिखायेगा भाई snack video कंपनी थोड़ा दिमाग़ लगाया है उसने अपना एक ऑफिस singapore मे भी खोल दिया होगा और अपना location वहा का ही डाल दिया है जिससे पता ना चल पाए की यह apps चाइनीज है
क्या snack video भारत मे बैन है?
नहीं अभी तो यह india मे बैन नहीं है लेकिन आने वाले समय मे शायद बैन हो जाये
क्या snack video app का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
दोस्तों मै अगर इसका जबाब दू तो तो बिलकुल नहीं क्योकि आपको पता है चाइनीज कंपनी हमारे पर्सनल data के साथ कैसे खिलवाड़ करती है और उसका मिसयूज भी करती है शायद आपको data को value पता ना हो लेकिन online दुनिया मे इसकी बहुत बहुत ज्यादा value है
जब आप snack video app का privacy policy पढ़ेंगे यों वहा लिखा है को आपके location, personal information, contact, और भी बहुत कुछ मे access कर सकता है इसका मतलब की आपका सारा data अपने सर्वर पर सेव कर सकता है तो ये आपके लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है तो आप थोड़ा बहुत enjoy के लिए इसे यूज़ ना ही करें तो अच्छा रहेगा और इन सभी apps पर आपका time ही नस्ट होता है कुछ सिखने को नहीं मिलता है आप यह time किसी अन्य जगह पर इस्तेमाल करें जिससे आपको फायदा हो
Snack video app download
दोस्तों फिर भी आप snack video app download करना चाहते है तो इसे आप आसानी से download कर सकते है अगर आप android user है तो play store पर लेकिन आप ios user है तो आपको यह app store पर मिल जायेगा जहा से आप इसको download करके यूज़ कर सकते है
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करें जिससे सभी लोगो को इसकी जानकारी मिल पाए
तो दोस्तों आपको snack video क्या है? snack video app किस देश का है फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment मे जरूर बताये हमें उसका जबाब देने मे खुशी होंगी हमारे इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपको से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो