मात्र 499 रुपए में बुक करें इलेक्ट्रिक स्कूटर eBikeGo, सिंगल चार्ज में चलेगा 160 KM,Book eBikeGo electric scooter for just Rs 499, will run 160 KM on a single charge


 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए इस समय कंपनियां पेट्रोल की जगह बिजली से चलने वाले स्कूटर लॉन्च कर रही हैँ। इसी कड़ी में भारत की EV कंपनी (Made In India) eBikeGo ने कुछ दिन पहले ही देश में सबसे मज़बूत इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर ‘Rugged’ को लॉन्च किया था। eBikeGo के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बॉयर्स सरकारी की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के साथ लॉन्च क़ीमत से और भी कम में ख़रीद सकते हैं। वहीं, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल पहले इसे प्री-बुकिंग के लिए पेश कर दिया है। अगर आप जल्द इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले eBikeGo ने लेटेस्ट Rugged G1 और G1+ वेरिएंट्स के लिए प्रीबुकिंग करानी पड़ेगी। आइए आगे आपको बुकिंग अमाउंट से लेकर इसे बुक करने की जानकारी देते हैं।
eBikeGo Rugged G1 और G1+ का प्री-बुकिंग प्राइस

Rugged G1 और G1+ मेड इन इंडिया ‘Rugged’ इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट के जरिए 499 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। इसेक अलावा आपको बता दें कि बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल होगा। इसका मतलब है कि अगर आप बुकिंग करने के बाद इस स्कूटर को नहीं खरीदना चाहते तो यह अमाउंट रिफंड हो जाएगा।
ऐसे प्री-बुक करें eBikeGo Rugged G1 और G1+

        सबसे पहले आपको https://rugged.bike/pre-booking वेबसाइट पर जाना होगा।
        वेबसाइट ओपन होने पर आपको अपना नंबर लिखना होगा और नेक्सट करने के बाद फोन पर वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और फिर आपको उसके डालकर नेक्सट करना होगा। इसे भी पढ़ें: Top Upcoming Electric Cars In India : भारत में रफ़्तार भरेंगी ये टॉप इलेक्ट्रिक कार, Tigor EV से लेकर Tesla Model 3 लॉन्च के लिए तैयार

 

 

    • इसके बाद आपके सामने अपना पूरा नाम और ईमेल एड्रेस भरने का विकल्प दिखाई देगा।
    • इसे भरने के बाद जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा।
    • आप डेबीट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई अकाउंट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी बुकिंग की प्रकिया पूरी हो जाती है।
    •  
    •  
      • आपके स्कूटर की बुकिंग का मैसेज रजिस्टर फोन नंबर पर आ जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलवरी के लिए कंपनी खुद से आपको कॉन्टैक्ट करेगी। इसे भी पढ़ें: 21,000 रुपए में शुरू हुई Electric Car Tigor की बुकिंग, जानें कैसे करें बुक

      eBikeGo Rugged की कीमत

      eBikeGo ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged को दो वेरिएंट में पेश किया है। Rugged G1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की क़ीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और Rugged G1 + की कीमत 99,999 रुपये है। Rugged G1 में सिंगल बैटरी पैक और Rugged G1+ में दो बैटरी पैक मिलती हैं। इन दोनों स्कूटर पर केंद्र सरकार FAME II के तहत सब्सिडी भी ऑफर करेगी। जैसा कि हमने बताया कि इन दोनों पर राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी।

       
  •  

 

Stay Conneted

Domain