Mega pixel क्या है,और ये कैसे काम करता है,What is a Mega Pixel and how does it work?

Mega pixel क्या है,और ये कैसे काम करता है 

 

Mega pixel क्या है,और ये कैसे काम करता है,What is a Mega Pixel and how does it work? 

आज हम सब तस्वीरे जरुर खीचते है चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो या एक DSLR कैमरा हर कोई अपने लम्हे को कैमरे में कैद करना पसंद करता है। पर क्या आपको पता है जिस कमरे का आप इस्तेमाल करते है उस कैमरे का MEGA PIXEL क्या होता है और यह कैसे काम करता है ,कैमरे का मेगा पिक्सेल जितना ज्यादा होगा पिक्चर भी उतना ही अच्छा होगा ,तो आज मैं आपको मेगा पिक्सेल की पूरी डिटेल बताता हूँ ये कैसे काम करता है और हमें किस मेगा पिक्सेल का यूज़ करना चाहिए

पहले समझते है क्या है Pixel

इसे दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है Pics से pix और Eliment से ELI ये छोटे छोटे डॉट्स होते है जो एक साथ मिलकर एक तस्वीर बनाते है ,एक पिक्सेल में तीन से चार कलर होते है लाल हरा नीला और काला पिला ये साधारण से दिखने वाले डॉट्स को PIXEL PER INCH (PPI) के हिसाब से सेट करते है ,ये किसी पिक्चर को बनाने में अलग अलग कलर का यूज़ करते है।एक इंच में जितने ज्यादा पिक्सेल होंगे picture की quality उतनी जी बढ़िया होगी

Mega pixel

MEGA PIXEL कैमरे का वह मुखिय भाग होता है जिसमे कैमरे के द्वारा फोटो खीचते वक्त तस्वीर को उसके सही रंग और क्वालिटी प्रदान करता है ,जितना ज्यादा कैमरे का MP होगा उतना ही बेहतर और स्पष्ट तस्वीर मिलेगा,क्योकि इसका resolution भी उतना होगा । कोई भी डिजिटल या फ़ोन के कैमरे से ली गई तस्वीर resolution को Megapixel में मापते है। कैमरे के अन्दर एक इमेज सेंसर लगा होता है जो कलर को फ़िल्टर करके कैमरे के अन्दर PIC को रिकॉर्ड करता है इस सेंसर को इमेज सेंसर या CMOS सेंसर भी कहा जाता है। कोई भी कैमरे में जितना ज्यादा मेगा पिक्सेल होगा,फोटो का Resolution भी बड़ा होगा

https://www.mediahindi.com/

आज कल के स्मार्ट फोन में ARTIFICIAL INTELLIGENT (AI) का उपयोग किया जाने लगा है ,इससे पिक्चर और भी बेहतर होता जा रहा है क्योकि इस टेक्नोलॉजी में AI ऑटोमेटिक ये जान लेता है की आसपास की लाइट या कलर की तरह की है ।

 तो दोस्तों पोस्ट कैसा लोग कमेंट और शेयर जरुर करे मैं आप लोगो तक बढ़िया से बढ़िया जानकारी हमेशा पहुचाता रहूँगा

 

What is a Mega Pixel and how does it work? 

 

Today we all definitely take pictures, whether it is a smartphone or a DSLR camera, everyone likes to capture their moments in the camera. But do you know what is the MEGA PIXEL of the camera in the room you use and how it works, the more the mega pixel of the camera, the better the picture will be, so today I will give you the complete detail of the mega pixel Tell me how it works and which mega pixel should we use


 
First let's understand what is Pixel
MEGA PIXEL
It is made by mixing two words Pics to Pix and Eliment to ELI These are small dots which together make up a picture, a pixel has three to four colors red green blue and black yellow, these are simple to see. Dots are set according to PIXEL PER INCH (PPI), they use different colors to make a picture. The more pixels in an inch, the better the quality of the picture will be

Mega pixel
MEGA PIXEL is the main part of the camera in which the camera provides the correct color and quality to the picture while taking a photo, the higher the MP of the camera, the better and clearer the picture will be, because its resolution will also be the same. Any digital or picture taken with the phone's camera measures the resolution in megapixels. An image sensor is installed inside the camera, which filters the color and records the PIC inside the camera, this sensor is also called image sensor or CMOS sensor. The more mega pixels in any camera, the bigger the resolution of the photo.


In today's smart phones, ARTIFICIAL INTELLIGENT (AI) is being used, due to this the picture is getting better because in this technology AI automatically knows that the surrounding is like light or color.

So friends, how should people comment and share the post, I will always keep providing the best information to you people.

 

Stay Conneted

Domain