नमस्कार दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग में स्वागत है। आज में आपको CoinSwitch kuber App Kya hai aur iss par Account kaise banaye के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों , आपने Cryptocurrency के बारे में सुना होगा। आपने नहीं सुना है तो में आपको इसके बारे में बताता हूँ।
Crypto एक Digital Currency है जो worldwide use की जाती है। आप इस currency के माध्यम से संसार की किसी भी वस्तु को खरीद सकते है।
इस currency की खास बात यह है आप इस currency से Trading भी कर सकते है।
Cryptocurrency विभिन वभिन प्रकार की होती है जैसे – Bitcoin, Dogecoin और litecoin etc.
आप इन currency के ऊपर investment कर सकते है जिसको हम Business की भाषा में Trading कहते है।
क्रप्टो का बाजार इतना पावरफुल है की आप कुछ समय में ही अच्छा Profit कमा सकते है।
यह पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है।
परन्तु दोस्तों , India में बहुत ही कम लोगो को cryptocurrency के बारे में पता है।
जिन लोगो को पता है उनको यह नहीं पता है की currency को कैसे खरीदा और बेचा जाए।
आज की वीडियो में , में आपको एक ऐसी APP बताऊंगा जिसके माध्यम से आप क्रप्टोकररेन्सी को खरीद और बेच पायंगे।
चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।
Coinswitch Kuber App Kya hai –
Coin switch एक Indian Cryptocurrency Trading App है। आप इस App के ऊपर क्रिप्टो को खरीद और बेच सकते है।
साधारण शब्दो में कहाँ जाए तो आप इस App के ऊपर क्रिप्टो करेंसी की Trading कर सकते है।
इस App की सबसे ज्यादा खास बात यह है की आप इस App में Trading Indian Rupees मतलब inr में कर सकते है।
Coin switch kuber App की शुरुवात 2017 में हुई थी। यह पिछले 3 साल से लगातार कार्यरत है।
आप इस wallet के अंदर Bitcoin , Dogecoin , lithenium , litecoin और अन्य currency की ट्रेडिंग कर सकते है।
आप इस wallet के अंदर money Upi, Bank Transfer और paytm से कर सकते है।
जब आपको withdrawal करना होता है तब आप Bank Transfer के माध्यम से रूपए निकाल सकते है।
Coin Switch Kuber App का उपयोग कैसे करे –
दोस्तों इस App का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है। आपको पहले यह App Playstore से Install करनी है।
Install करने के बाद आपको इसके ऊपर अपना Account create करना है।
जब आपका अकाउंट बन जाए और Kyc Verify हो जाए उसके बाद आपको इसके अंदर पैसे Deposit करने है।
अब आपको जिस भी Coin को Buy करना है उसको Buy कर ले और Profit होने पर उसको sell कर दे।
Profit में कमाए गए पैसे को अपने Bank में withdraw कर ले।
अब में आपको सारा Process Detail में समझाता हूँ।
CoinSwitch App ko Install kaise kare-
दोस्तों, Coin Switch App को आप Playstore से install कर सकते है।
आपको Playstore के ऊपर जाना है और सर्च में Type करना है Coinswitch आपके सामने ऑफिसियल एप्प आ जायगी।
अब आपको यहाँ पर install का button दिख रहा होगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
कुछ समय के बाद आपकी एप्प आपके फ़ोन में install हो जायगी।
Coinswitch पर Account बनाने के लिए जरुरी Documents –
दोस्तों , यह एप्प Use करने के लिए आपके पास कुछ documents होने जरुरी है। क्योकि इस App का उपयोग करने के लिए आपको पहले Kyc करना होता है।
1) Pan Card
2 ) आधार कार्ड
3 ) बैंक खाता नंबर
4 ) Ifsc code
जब आप अपना Account Create करते है तब आपको यह जानकारी देनी होती है तभी आप इस अप्प में पैसे जमा और निकाल पाए।
Coin Switch Wallet Me Account Kaise Banaye –
इनस्टॉल करने के बाद आपको एप्प को open करना है , आपके सामने मोबाइल नंबर fill करने का option आएगा।
आपको अपना number फील करना है और next पर क्लिक करना है। अब आपके सामने OTP का ऑप्शन आ जायगा।
आपको यहाँ पर Otp को fill करना है और next पर क्लिक करना है।
अब आपको next page में 4 digit का pin set करना है और confirm pin कर देना है।
आपका Coin Switch पर Account बन जायगा।
Coin Switch Me KYC aur Bank Account kaise jode –
कॉइन स्विच में kyc और bank detail को जोड़ने के लिए आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको User Verification का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपके सामने 3 ऑप्शन आ जायँगे।
1 ) Basic Verification –
बेसिक वेरिफिकेशन में आपको Pan Card number , Name , Date of Birth और Email Address Fill करना है और verify के ऊपर क्लिक कर देना है।
अब आपके ईमेल के ऊपर एक otp आएगा जो आपको अपनी एप्प में फील कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है। आपका बेसिक वेरिफिकेशन verify हो जायगा।
2 ) Pan Card Verification –
Pan card वेरिफिकेशन के अंदर आपको अपने Pan card की Front और back की Photo click करनी है और next पर क्लिक करना है।
कुछ मिनटों में आपका पैन कार्ड भी verify हो जायगा।
3 ) Identity Verification –
Identity Verification के अंदर आप Voter id , आधार कार्ड या पासपोर्ट से वेरिफिकेशन कर सकते है।
आपको अपने id कार्ड की front और back की photo को upload करना है और next पर क्लिक कर देना है।
कुछ समय में आपका वेरिफिकेशन हो जायगा।
इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी लेनी है और सबमिट कर देना है।
Bank Details –
bank details के अंदर आपको अपना bank account number, ifsc code और account Type select करना है और submit करना है।
इसके बाद आपके email पर otp आएगा , आपको उसको सबमिट करना है। आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जायगा।
Coinswitch me Paise kaise Add kare –
दोस्तों, coin switch में पैसे deposit करने के लिए आपको bottom में portfolio का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और deposit inr पर क्लिक कर देना है। अब आपको next पेज पर amount enter करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ पर पैसे deposit करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन दिख जायँगे।
जैसे – upi , paytm , बैंक ट्रांसफर और mobikwik
आप