Driving License: लर्निंग लाइसेंस से लेकर रिन्यु तक, सबके लिए करें ऑनलाइन आवेदन, टेस्ट देने के लिए भी नहीं जाना होगा RTO

 

DL

Driving License: From learning license to renewal, apply online for everyone, don't even have to go to RTO to take the test

 Driving License के बिना मोटर वाहन चलाने की अनुमित नहीं होती है। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के बिना मोटर वाहन चलाते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ता है। इस कारण लोग गाड़ी खरीदने से पहले ही अपना लाइसेंस बनवाने का सोचते हैं। पहले लोगों को लर्निंग लाइसेंस मिलता है। उसके बाद उन्हें DL के लिए आवेदन करना पड़ता है। हालांकि, आप यह न सोचें कि एक बार लाइसेंस बनवाने के बाद आप हमेशा के लिए फ्री हो गए हैं। Also Read - Aadhaar Card में लगी पुरानी फोटो को ऐसे करें अपडेट, बहुत आसान है तरीका

समय-समय पर इसे रिन्यु भी करना पड़ता है। लोगों को सुविधा देने के लिए भारत सरकार नियमों में बदलाव करती रहती है। अब लोगों को इसके लिए RTO जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठ-बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से एप्लाई कर सकते हैं। Also Read - Aadhaar Card: 5 साल से कम आयु वाले बच्चों के आधार कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस

अगर आप घर से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन इसका प्रोसेस नहीं जानते हैं तो परेशान न हों। हमने यहां इसका पूरा तरीका बताया है कि आप घर से ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, नए लाइसेंस, और ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यु के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। साथ ही घर से ही टेस्ट भी दे सकते हैं। Also Read - Aadhaar Card का नंबर नहीं है याद तो न हों परेशान, घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ऐसे लगाएं पता
How to Apply Online For Driving License?

आवेदन करने की प्रक्रिया जानने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस से पहले आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। उसकी अवधि पूरी हो जाने के बाद ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा। इसके लिए आपको ड्राइविंग टेस्ट भी पास करना होगा। आइए, जानें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन। हालांकि, ध्यान दें कि ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा अभी सभी राज्यों में उपलब्ध नहीं है।

    इसके लिए आपको सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/# पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर सबसे ऊपर राइट साइड में Online Services पर क्लिक करें।
    अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स आएंगे, उसमें से Driving License Related Services पर जाएं। ऐसा करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। वहां अपना राज्य चुनें।
    इसके बाद कई सारे ऑप्शन्स Apply for Learner Driving License, Apply for DL, Apply for DL Renewal आदि आएंगे। यहां से आप लार्निंग और रेन्यु दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    Apply for Learner Driving License पर क्लिक करें। अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। यदि आप आधार कार्ड के जरिए eKYC करने का ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे तो आपको टेस्ट के लिए RTO ऑफिस नहीं जाना होगा। आप घर से ही टेस्ट दे पाएंगे।
    वहीं, यदि आप Non-KYC मेथड चुनते हैं तो टेस्ट के लिए RTO जाना होगा।
    Submit via Aadhaar Card सिलेक्ट करने पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
    उसे डालें और Continue पर क्लिक करें।
    इसके बाद फॉर्म आपके आधार कार्ड से आपकी बेसिक डिटेल ले लेगा। अब सारा फॉर्म भरें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।
    ऑनलाइन टेस्ट के लिए आपको SMS से लॉगिन डिटेल मिल जाएंगी। आप अपना लर्निंग लाइसेंस Print ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर पाएंगे।

 

Stay Conneted

Domain