How to Block Paytm, Phone Pe and Google Pay: फोन खो जाने पर ऐसे तुरंत ब्लॉक करें अकाउंट

 smartphone चोरी हो जाने पर Google pay, phone pay,Paytm कैसे ब्लॉक करे ? -  Mobile tech baba

 

 

 How to Block Paytm, Phone Pe and Google Pay: Block your account immediately if you lose your phone

 

 लोगों के फोन में नंबर के अलावा भी कई सारी चीजें होती हैं। वे गेम खेलने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने तक, कई चीजों के लिए फोन में तरह-तरह की ऐप इंस्टॉल करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लोग एक नहीं बल्कि कई ऐप्स जैसे Paytm, Google Pay और PhonePe का उपयोग करते हैं। इनकी मदद से किसी से पैसे ले भी सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। वैसे तो यह काफी उपयोगी होती हैं, लेकिन गलत हाथों में पड़ जाने पर लोगों के लिए भारी नुकसान का कारण भी बन जाती हैं। Also Read - Happy Dhanteras 2021: इस बार इन पांच बेस्ट प्लेटफॉर्म से खरीदें Digi Gold, आसान भी और सस्ता भी

इन दिनों फोन खो जाने पर लोगों को जितना दुख उसके खोनो का नहीं होता है, उससे ज्यादा चिंता इस बात कि होती है कि उसमें ये सब ऐप हैं। अगर किसी ने भी इनका उपयोग कर लिया तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। हालांकि, लोग इससे बच सकते हैं। फोन खो जाने या फिर चोरी हो जाने के बाद Paytm, Google Pay और PhonePe को ब्लॉक किया जा सकता है। इसका तरीका नीचे बताया गया है। Also Read - PhonePe में आसानी से ऐड कर सकते हैं नया बैंक अकाउंट, जानें तरीका
Paytm अकाउंट को कैसे करें ब्लॉक

    फोन खो जाने पर अपना पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले Paytm Payments Bank हेल्प
    लाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
    अब फोन खो जाने के लिए दिए जा रहे ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
    फिर अलग नंबर दर्ज करने का ऑप्शन सिलेक्ट करके जो फोन खो गया है, उसका नंबर एंटर कर दें।
    इसके बाद सभी डिवाइस से लॉग आउट करने का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
    फिर Paytm वेबसाइट पर जाकर 24×7 हेल्प ऑप्शन को चुनें।
    Report a Fraud को सिलेक्ट करके किसी भी कैटेगरी पर क्लिक कर दें।
    अब Any Issue पर क्लिक करके सबसे नीचे दिए गए Message Us बटन पर क्लिक करें।
    आपको ट्रांजेक्शन का कोई ईमेल, डेबिट कार्ड स्टेटमेंट अकाउंट के मालिक होने के लिए सबूत के तौर पर देना होगा।
    इसके बाद Paytm आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देगा और आपके पास इसका मैसेज आ जाएगा।

Google Pay अकाउंट ब्लॉक करने के लिए अपनाएं यह तरीका

    Google Pay यूजर्स को 18004190157 पर कॉल करके अपनी भाषा को चुनना होगा।
    फिर अन्य परेशानी के लिए सही ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसके बाद किसी विशेषज्ञ से बात करने का विकल्प चुनें, जो आपके Google Pay खाते को ब्लॉक करने में आपकी मदद कर सके।
    इसके अलावा एंड्रॉइड यूजर्स अपने डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं ताकि कोई भी आपके Google अकाउंट और Google Pay ऐप को फोन से एक्सेस न कर सके। iOS यूजर्स भी अपने डाटा को हटा सकते हैं।

PhonePe अकाउंट ब्लॉक करने का तरीका

    PhonePe यूजर्स 08068727374 या 02268727374 नंबर पर फोन कर सकते हैं।
    अपनी भाषा चुनने के बाद अगर आप चाहें तो अपने PhonePe अकाउंट में प्रोब्लम के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं।
    इसके लिए बताए गए जा रहे ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। उस पर एक OTP आएगा।
    इसके बाद फोन या सिम खो जाने के लिए रिपोर्ट करने के लिए ऑप्शन होगा। उसे सिलेक्ट करें।
    फिर आपकी बात एकप्रतिनिधि से होने लगेगी। आपको उसे फोन नंबर, ईमेल आईडी, लास्ट पेमेंट आदि डिटेल देनी होगी। इस तरह आप अपना अकाउंट ब्लॉक कर पाएंगे।