Homemost useful websites on the internet every internet user must know
10 websites of so much work, no one will tell
इतने काम की 10 वेबसाइट, कोई नहीं बताएगा
आजकल इंटरनेट कौन नहीं यूज़ करता, अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से हर कोई इंटरनेट पर टॉपिक्स सर्च करता रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइटस मौजूद है जो आपके लिए काफी यूज़फुल हैं। आज मैं आपको 10 ऐसी ही यूज़फुल वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली हैं।
1. Office.com
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट का यूज़ करना जानते हो या इस पर काम करना चाहते हो तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत काम की है, कई बार ऐसा होता है हम जिस कंप्यूटर पर काम कर रहे हों उस कंप्यूटर में ये Softwares इंस्टाल नहीं होते तो ऐसे में इस वेबसाइट की मदद से आप Microsoft Word, Excel, Power Point, Onenote जैसे प्रोग्राम को फ्री में यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा।
2. Photopea.com
ये एक ऑनलाइन फोटो एडिटर है, ये ऐसा वेबसाइट है, जिस पर आपको फ्री में फोटोशॉप के लगभग सारे टूल्स मिल जाते हैं और अगर आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप नहीं है तो आप इस वेबसाइट की मदद से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
3. Cvmkr.com
अगर आपको अपना CV या रिज्यूम बनाने में परेशानी हो रही हो और आपको नहीं पता की अपना CV कैसे बनायें तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। cvmkr.com पर जाएँ और Create a cv now पर क्लिक करें, अपनी information फिल करके वहां से अपना CV प्राप्त कर लें।
4. Virustotal.com
आप इंटरनेट से कोई न कोई फाइल जैसे सॉफ्टवेयर, मूवीज या और कोई ज़िप फाइल डाउनलोड करते होंगे, लेकिन आपको नहीं पता की उस फाइल में वायरस भी हो सकता है, जो आपके मोबाइल या कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है, इस वेबसाइट की हेल्प से आप अपनी डाउनलोड की हुई फाइल को चेक कर सकते हैं। जिससे आपको पता चल जायेगा की आपकी डाउनलोड की हुयी फाइल यूज़ करने लायक है या नहीं।
5. Camelcamelcamel.com
ये वेबसाइट अमेज़न डॉट कॉम के जो प्रोडक्ट हैं उसकी प्राइस को ट्रैक करता है। अगर आपको अमेज़न से कोई प्रोडक्ट खरीदना हो लेकिन आप चाहते हैं की जब इस प्रोडक्ट की प्राइस कम हो जाए तब मैं इसे खरीदूंगा, तो इसके लिए आप camelcamelcamel.com पर जा सकते हैं।
6. Newocr.com
अगर आप किसी PDF फाइल या इमेज फाइल यानी JPEG फाइल को टेक्स्ट में बदलना चाहते हैं तो Newocr.com पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट की ख़ास बात यह है की ये बिलकुल फ्री है और इसमें कई सारी Language अवेलेबल हैं, आप जिस भी लैंग्वेज के पीडीएफ या JPEG फाइल को चाहें टेक्स्ट में बदल सकते हैं।
7. Wetransfer.com
दोस्तों अगर आप नॉर्मल ईमेल के जरिये कोई फाइल भेजना चाहें तो उसमें फाइल साइज की एक लिमिट होती है, अगर आपको कोई सॉफ्टवेयर या कई सारे फोटो या डॉक्यूमेंट की ज़िप फाइल आदि किसी को भेजना हो और उसकी फाइल साइज 1 GB या 2 GB हो तो जीमेल या किसी और ईमेल के जरिये आप फ्री में नहीं भेज सकते।
इसके लिए आप Wetransfer.com का यूज़ कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट के जरिये 2 GB तक की फाइल किसी भी ईमेल आईडी पर फ्री में भेज सकते हैं। ख़ास बात ये की इसके लिए आपको किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन या अकाउंट भी नहीं बनाना होगा और किसी भी फाइल को एक साथ कई ईमेल आईडी पर भी भेजा जा सकता है।
8. Bugmenot.com
अगर आपको किसी भी वेबसाइट को यूज़ करने के लिए वहां आपसे लॉगिन करने के लिए पूछा जाता है और आप Sign Up नहीं करना चाहते हों या अपना अकाउंट नहीं बनाना चाहते हो, तो आप Bugmenot.com के जरिये किसी भी वेबसाइट का लॉगिन आईडी और पासवर्ड पा सकते हो। इसके अलावा अगर आप किसी वेबसाइट का लॉगिन आईडी, पासवर्ड शेयर करना चाहते हो तो आप यहाँ पर शेयर कर सकते हो।
9. Shabdkosh.com
किसी भी शब्द का अर्थ जानने के लिए आप Shabdkosh.com पर जा सकते हैं, इस वेबसाइट पर आप को हिंदी, इंग्लिश के अलावा भी कई भाषाओं के अर्थ जानने को मिल जायेंगे। यहाँ आपको न सिर्फ अर्थ जानने को मिलेंगे बल्कि उस शब्द के pronounciation को भी सुन सकते हैं और उसके समानार्थी शब्द भी पा सकते हैं।
10. Jagranjosh.com
खासकर स्टूडेंट्स के लिए ये बहुत अच्छी वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर आप करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। करंट अफेयर्स, एडमिशंस, रिजल्ट्स और जॉब से जुड़ी जानकारियां भी आप इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थीं Helpful और Amazing Websites. उम्मीद है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी हो तो कमेंट करना न भूलें और इस पोस्ट को ऊपर दिए गए व्हाट्सऐप बटन के जरिये अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Homemost useful websites on the internet every internet user must know
10 websites of so much work, no one will tell
Nowadays, who doesn't use the internet, everyone searches for topics on the internet according to their needs, but did you know that there are many websites on the internet that are very useful for you. Today I will tell you about 10 similar useful websites that are going to come in handy.
1. Office.com
If you know how to use Microsoft Word, Excel, PowerPoint or want to work on it then this website is very useful for you, sometimes it happens that the computer we are working on does not have these softwares installed. If so, with the help of this website, you can use programs like Microsoft Word, Excel, Power Point, Onenote for free. All you have to do is create your account.
2. Photopea.com
This is an online photo editor, this is a website on which you can find almost all the tools of Photoshop for free and if you do not have Photoshop in your computer then you can do photo editing with the help of this website.
3. Cvmkr.com
If you are having trouble creating your CV or resume and you do not know how to create your CV then you can take the help of this website. Go to cvmkr.com and click on Create a cv now, fill in your information and get your CV from there.
4. Virustotal.com
You may have downloaded some files like software, movies or any other zip file from the internet, but you may not know that the file may contain a virus which can harm your mobile or computer, with the help of this website. You can check your downloaded file. This will let you know if your downloaded file is worth using.
5. Camelcamelcamel.com
This website tracks the price of Amazon.com's products. If you want to buy a product from Amazon but you want me to buy it when the price of this product goes down, you can go to camelcamelcamel.com.
6. Newocr.com
If you want to convert a PDF file or image file i.e. JPEG file into text, you can go to Newocr.com. The special thing about this website is that it is absolutely free and there are many languages available in it, you can convert PDF or JPEG file of any language into text.
7. Wetransfer.com
Guys if you want to send a file via normal email then there is a limit of file size, if you have to send a software or zip file of many photos or documents etc. to someone and his file size is 1 GB or 2 GB You cannot send for free via Gmail or any other email.
You can use Wetransfer.com for this. You can send files up to 2 GB to any email id for free through this website. The important thing is that for this you do not have to create any kind of registration or account and any file can be sent to multiple email IDs simultaneously.
8. Bugmenot.com
If you are asked to login to use any website and you do not want to sign up or create your account, you can login ID and password of any website through Bugmenot.com Can find Also if you want to share the login ID, password of a website you can share here.
9. Shabdkosh.com
You can go to Shabdkosh.com to know the meaning of any word, on this website you will find the meaning of many languages besides Hindi and English. Here you will not only get to know the meaning but also listen to the pronounciation of that word and also find its synonyms.
10. Jagranjosh.com
This is a very good website especially for students, on this website you can get career related information. You can also get information related to current affairs, admissions, results and jobs from this website.
So guys these were Helpful and Amazing Websites. We hope you like the information, if you like it, don't forget to comment and share this post with your friends through the WhatsApp button above.