आजकल लोगों के पास कम समय होता है और वे जल्दबाजी में कई ट्रैफिक नियमों का उलघंन करते हैं। साथ ही अपनी और दूसरे लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं। लोगों को इससे बचाने के लिए भारत सरकार कई नए ट्रैफिक नियम लाती रहती है और इन नियमों के तोड़ने पर लोगों का चालान कट जाता है।
अब लोग ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी चालान भर सकते हैं। ई-चालान भरने के दो तरीके हैं। आप ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस जाकर भी ई-चालान भर सकते हैं। या फिर आप ऑनलाइन भी ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं। अगर रेड लाइट, अधिक स्पीड, हेलमेट न पहनने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के ड्राइविंग करने के कारण आपका ई-चालान कट गया है तो आप उसे आसानी से ऑनलाइन भर दें। इस आर्टिकल में ऑनलाइन चालान भरने का तरीका बताया गया है।
Paytm ऐप से ऐसे भरें चालान
- यदि आप Paytm ऐप का यूज करते हैं तो उससे ई-चालान भर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें।
- फिर Recharge & Pay Bills पर क्लिक कर दें।
- अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Challan पर क्लिक करें।
- फिर Traffic Authority सिलेक्ट कर लें।
- यहां पर आपको Challan Number/Challan ID, व्हीकल नंबर आदि डालें।
- अब Proceed पर क्लिक कर दें।
- आप जिस मोड से पेमेंट करना चाहते हैं, वह सिलेक्ट कर लें। आपके पास Debit Card, Credit Card, Paytm Wallet, Paytm Postpaid, UPI और नेट बैंकिंग का ऑप्शन होगा।