जब कोई नया फ़ोन लेता है तो उसके सामने सबसे बड़ा problem आता है की यार अब पुराने फ़ोन से नये फ़ोन मे कैसे सिफ्ट हो तो आज मै इसी का solution लेके आया हूं Top 5 apps for transfer all data from old phone to new phone in hindi दोस्तों ये जो मै 5 apps बताने वाला हु इनमे से आप किसी का इस्तेमाल करके बस कुछ मिनटों मे अपने पुराने phone का सारा डाटा जैसे image, videos, apps, message etc सभी को अपने नये phone मे भेज सकते है
इनमे मै आपको 5 apps बताने वाला हूं क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है की कोई apps किसी phone मे काम नहीं करता है तो ऐसी स्थिति मे आप किसी अन्य apps का यूज करके अपने पुराने phone का डाटा नये phone मे transfer कर सकते है इनमे कुछ ऐसे apps भी है जो किसी खास कंपनी द्वारा बनाया गया है और उनके ही phone मे काम करता है तो आप इसको देखकर ही apps को insttal करें
दोस्तों सबसे जो simple तरीका है transfer all data from old phone to new phone के लिए वो है google drive क्योंकि ये बिल्कुल आसान है और आपने कभी ना कंही google drive का यूज जरूर किया होगा और सबसे अच्छी बात ये है की ये आपके phone मे भी होगा बस इस बात का आपको ध्यान रखना है की इसमें आपके पास एक अच्छा wi-fi connenction होना चाहिए या बहुत अधिक मोबाइल डाटा होना चाहिए
तो आप अपने सभी डाटा को अपने google drive मे backup ले ले जो भी important है या जिसको आप नये phone मे रखना चाहते है जब आप backup लेने के बाद उसी email id से नये phone मे login करते है तो आपका सभी डाटा नये phone मे आ जायेगा जिसका भी आपने backup लिया था तो आईये अब जान लेते है Top 5 apps for transfer all data from old phone to new phone in hindi के बारे मे जिसके लिए आप यहाँ आये है
1 Samsung smart swich
दोस्तों अगर आप नया phone samsung का लिए है तो ये apps आपके लिए है क्योंकि अगर पहले से किसी अन्य brand के phone का इस्तेमाल करते है और अब samsung पर swich होना चाहते है तो इस apps की मदद से अपने पुराने phone का सभी डाटा नये मे मे transfer कर सकते है इसको यूज करना भी आसान है ये आपको play store पर आसानी से मिल जायेगा
2 The oneplus swich
Top 5 apps for transfer all data from old phone to new phone in hindi मे दूसरे नंबर पर है the oneplus swich | अगर आपने नया phone oneplus का लिया है और पहले किसी अन्य brand के phone से oneplus पर सिफ्ट होना चाहते है तो ये apps काफ़ी usefull है यह oneplus का official apps है पुराने किसी अन्य phone से oneplus पर सिफ्ट होने के लिए इससे बेस्ट app कोई नहीं है इसमें आप सब कुछ एक ही समय मे transfer कर सकते है चाहे वह videos,apps, image contact कोई भी हो
3 Easy share | Oppo clone phone
दोस्तों हमने नंबर 3 पर दो apps को रखा है एक easy share और दूसरा oppo clone phone क्योंकि आपको पता ही है की oppo और vivo दोनों similar brand है अगर आपको vivo पर सिफ्ट होना है तो easy share का इस्तेमाल करें और अगर oppo पर shift होना है तो appo clone apps का यूज करें और साथ ही आप asus के लिए आप asus data transfer apps का इस्तेमाल कर सकते है
दोस्तों ये तो हो गया की अगर आप इन company का phone यूज करते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है पर अगर हम किसी ऐसे brand का phone उसे करते है जिसका कोई apps ही ना हो तो उस समय हम क्या करेंगे तो इसका भी solution है हमारे पास आगे जो दो apps बताने वाला हूं आप इन apps का किसी भी brand के phone मे इस्तेमाल कर सकते है
4 Jio swich
दोस्तों ये जो apps है Jio का है और सबसे अच्छी बात ये है की यह एक indian app है और साथ ही यह सभी brand के phone मे काम करता है यानि अगर आपके पास पहले से lava का phone है और अब आप infinix पर move करना चाहते है तो ये apps दोनों ही phone मे काफ़ी बढ़िया से काम करता है ये मैंने दो phone का उदाहरण दिया हूं तो ये नहीं की इन्ही phone मे यहाँ transfer करेगा आप चाहे तो किसी भी phone मे इस्तेमाल कर सकते है Top 5 apps for transfer all data from old phone to new phone in hindi
5 CLONEit
दोस्तों ये सबसे लास्ट option है आपके लिए अगर आप सभी apps को try कर लिए है तो तभी इन apps का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें कुछ problem भी है तो आप इसको सबसे लास्ट मे ही try करें ऐसे ये किसी भी brand के phone मे काम करता है
पर अगर आपको iphone मे swich करना है तो move to ios करके एक app आता है जिसका इस्तेमाल iphone मे swich करने के लिए कर सकते है
दोस्तों मैंने जो Top 5 apps for transfer all data from old phone to new phone के लिए apps बताया इनमे से कोई ना कोई आपके काम जरूर आ जायेगा और आप नये phone मे swich कर पाएंगे
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको Top 5 apps for transfer all data from old phone to new phone in hindi के बारे मे पता चल गया है अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है तो comment जरूर करें हमें उसका answer करने मे बहुत खुशी होंगी फिलहाल इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो