नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर अगर आप जानना चाहते है interesting facts about internet in hindi | इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य तो आप सही जगह पर है यहाँ आपको सारी जानकारी हिंदी मे सही सही मिलेगी दोस्तों आज के समय मे इंटरनेट उपयोगकर्ता की संख्या काफ़ी ज्यादा हो गयी है और सबसे चौकाने वाली बात ये है की अभी देश की कुछ ही आबादी इंटरनेट पर आ पायी है अभी आने वाले समय मे ये आँकारा और भी बढ़ने वाली है अभी भी काफ़ी तेजी से इंटरनेट उपयोगकर्ता की संख्या मे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है
दोस्तों आज के समय मे इंटरनेट हमारे जीवन का एक अंग बन गया है और ऐसे मे हमारे मन मे internet से related कई सवाल जैसे interesting facts about internet in hindi | इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य इत्यादि हमारे मन मे आते है और फिर हमें इसके बारे मे जानने के इक्षा होती है और हम उस सवाल का जबाब ढूढ़ते है क्या आपने कभी सोचा है की अगर हमारे जीवन से internet को हटा दिया जाये तो क्या होगा पर अगर सही मे इस दुनिया से internet हटा दिया जाये तो हमारी दुनिया ही बदल जाएगी हमारी दिनचर्या ही बदल जाएगी
और जितने भी intetnet से जुड़े काम काज है सब ठप हो जायेंगे यानि जो काम हम online कर रहे थे उस काम को हमें offline करना पड़ेगा और किसी भी काम को offline करना online करने से कितना top होता है तो हमारी मुश्किलें और बढ़ जाएगी और जितने भी लोगो का रोजगार online दुनिया से जुडा है जैसे facebook , amazon, google, इत्यादि जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनी है सब बंद पड़ जाएगी और इन कंपनीयों से जुड़े जितने भी लोग है सब बेरोजगार हो जायेंगे और इन कंपनियों को अरबो खरबों रुपये का नुकसान हो जायेगा और दुनिया फिर से एक पुरानी दुनिया हो जाएगी जहाँ internet नाम का कोई चीज ही ना हो तो आईये हम जान लेते है interesting facts about internet in hindi | इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य को
interesting facts about internet in hindi | इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य
1 . दोस्तों क्या आपको पता है की दुनिया की सिर्फ 20% ही आबादी ही internet का इस्तेमाल करती है लगभग अभी भी एक अरब से अधिक लोग internet का इस्तेमाल नहीं करते है जो धीरे धीरे internet पर आएंगे
2 आपको स्वीडेन देश के बारे मे तो पता ही होगा यहाँ की लगभग 75% लोग internet का इस्तेमाल करते है और इसीलिए के साथ ये दुनिया सबसे ज्यादा % internet उपयोगकर्ता देश है
3 आज हम chorome और firefox जैसे browser क इस्तेमाल करते है लेकिन पहले ऐसा नहीं था 1993 मे मोज़ेक (NCSA mosaic) नामक वेब ब्राउज़र क इस्तेमाल किया जाता था लेकिन 1997 मे इसे बंद कर दिया गया
4 पुरे विश्व मे लगभग सभी देश internet क इस्तेमाल करते है ये बात अलग है कुछ वेबसाइट और एप्प्स सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है लेकिन उतर कोरिया एक ऐसा देश जहाँ की सरकार लोगो को internet चलाने की अनुमति नहीं देती है
5 क्या आप जानते है की चीन मे whatsapp , facebook, google पर भी वहां की सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके बदले वहां के लोग दूसरे site का इस्तेमाल करते है
6 इंटरनेट पर प्रति मिनट 204 मिलियन ईमेल भेजा जाता है इसमें की बहुत सारे स्पैम ईमेल भी शामिल है मतलब जब आप एक पालक झपकायेंगे उतने समय मे लगभग 3.4 मिलियन ईमेल भेजा जा चूका होगा
7 आपको यह जानकारी आश्चर्य होगा की इंटरनेट पर प्रति दिन 30000 वेबसाइट हैक की जाती है और हैकरों द्वारा कमजोर website को ही निशाना बनाया जाता है
8 यह जानकर आपको हैरानी होंगी की इंटरनेट ट्रैफिक का अधिकांश हिस्सा इंसानों द्वारा नहीं बल्कि बाँट और मालवेयर द्वारा भेजा जाता है
9 हर मिनट youtube पर 500 घंटे की video youtube पर अपलोड की जाती है तो ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा की अभी तक कितने घंटे का video youtube पर अपलोड है
10 प्रति second youtube पर 1,00,000 video देखे जाते है वाकई ये बहुत बड़ा आंकड़ा है और ये बहुत बड़ा internet facts भी है
11 एक सेकेंड मे google पर लगभग 60000 search किये जाते है क्या आप इससे पहले इस interesting facts about internet के बारे मे जानते थे
12 चीन मे एक ऐसा हॉस्पिटल खोला गया है जहाँ वैसे व्यक्ति का इलाज किया जाता है किसको इंटरनेट का बुरा लत लग चूका है
13 internet पर जितनी भी सामग्री उपलब्ध है उसमें से 37% पोर्न से रिलेटेड सामग्री है वास्तव मे ये आकंड़ा मानव जाती को शर्मशार करती है ये सबसे बुड़ा internet fact है
14 आपको यह जानकारी हैरानी होंगी की सबसे पोलुलर एप्प्स मे से एक whatsapp पर प्रति सेकंड 2,50,000 मेसेज send किये जाते है जो आपको जरूर हैरान किया होगा
15 दोस्तों internet मात्र 4 सालो मे ही 5 करोड़ लोगो तक पहुंचने मे सफल हुआ है वही रेडियो को 38 साल टेलीफोन को 75 साल और टेलीविजन को इतने लोगो तक पहुंचने मे 13 साल का समय लग गया था इससे आपको ये अंदाजा लगता है की इंटरनेट कितनी तेजी से बढ़ रहा है
16 world wide web (WWW) का प्रस्ताव सबसे पहले एक ब्रिटिश इंजीनियर और साइंटिस्ट टीम बर्नर्स ली (tim berners li ) द्वारा 1989 मे किया गया
17 1995 से पहले डोमेन नाम free मे register हो रहा था किसी भी डोमेन के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था लेकिन 1995 के बाद इसका भी चार्ज लगने लगा
18 ये बात आपको हैरानी मे डाल देगी की ईमेल world wide web से पुरानी है world wide web की शुरुआत 1989 मे हुई वही ईमेल की शुरुआत 1978 मे ही एक भारतीय अमेरिकी द्वारा कर दी गई थी
19 दोस्तों आज से लगभग 27 साल पहले internet पर केवल 130 website मौजूद थी जिसमे आज के पॉपुलर websites जैसे की google और facebook का कोई नामो निशान ही नहीं था
20 आज हम इंटरनेट से बहुत सारी सामानो को खरीदते है क्या आपको पता है की internet पर सबसे पहले बेचीं जाने वाली वस्तु गांजा थी जिसका उपयोग धूम्रपान के रूप मे होता है
तो दोस्तों आपको interesting facts about internet in hindi | इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य पता चल चूका होगा ऐसी ही जानकारी के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि बहुत सारे लोगो को facts about internet के बारे मे पता चल सके हमारे इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए ♥️ आपको से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏