Best फोटो एडीटिंग ऐप्प जो बनाये फोटो को और भी बेहतर
अक्सर फोटोग्राफी करते समय कम रौशनी या इफेक्ट की कमी के कारण फोटो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती जितना की आप उमीद करते है ऐसे में आपको अपने फ़ोन से निराश होने की जरूरत नहीं है हम आपको बतायंगे कुछ ऐसे फोटो एडिटिंग ऐप्प जो आपके फोटो को खुबसूरत और आकर्षक बनाने में मदद करेंगे
1.Photodirector Photo Editor

यह ऐप्प यूजर के लिए बहुत ही फेमस है और इसमें आपको एडिट फोटो,रीसाइज पिक्चर जैसे कई फीचर का इस्तेमाल करके फोटो को आकर्षक बना सकते है इतना ही नहीं इसमें लाइव कैमरा फ़िल्टर का भी उपयोग कर सकते है
2.PicsArt photo Studio

गूगल playstore में एक बेहतरीन ऐप्प मौजूद है इस ऐप्प में कई टूल्स जैसे closeup, फ्रेम इफेक्ट ,कोजाल जैसे फीचर मौजूद है ,इसके अलावा आप फोटो को एडिट करते वक्त इसमें स्टीकर और clipart भी लगा सकते है ,इसमें ब्लुर आप्शन, ड्यूल एक्सपोस ,बैकग्राउंड चेंज के साथ आप अपने फोटो को बॉडी शेप भी दे सकते है
3. Adobe Photoshop Lightroom

सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप्प Lightroom है इसमें आप अपने फोटो को डीम लाइट से हाई लाइट में बदल सकते है ,इसमे हैंडलिंग ब्रश बड़े कमाल के है। इसका फोटो इफेक्ट सिस्टम में फोटो को और भी आकर्षक बन सकते है,इस इप में बलर आप्शन भी कमाल का है
4.Pixlr

यदि आप फोटो एडिटिंग के साथ उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करना चाहते है तो ये ऐप्प आपके लिए बेहतर है ,इ ऐप्प के द्वारा आप फोटो में टेक्सट ऐड करके इफेक्ट भी डाल सकते है
5. BeautyPlus Easy photo Editor

ये ऐप्प सेल्फी कैमरा के लिए बहुत फेमस है ,इसमें quick फोटो एडिट का आप्शन है। इस ऐप्प में आप फनी स्टीकर भी लगा सकते है .कलर फुल फ़िल्टर के साथ नेचुरल स्किन टोन और मेकअप का भी आप्शन है