आधार कार्ड काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। कई सरकारी और गैर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेते वक्त इसकी जरूरत हम लोगों को होती है। वहीं अगर ये खो जाए, तो कई तरह की दिक्कतों का सामना हमें करना पड़ता है। जब व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है, तो ऐसे में आधार कार्ड को डाउनलोड करने में कई तरह की परेशानियां आती हैं। इस वजह से व्यक्ति अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए दूसरे विकल्पों की तलाश करता है। इसमें समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने आधार कार्ड को बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं? ये प्रक्रिया काफी आसान है। इस प्रोसेस को आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन स्टेप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।download my aadhar card without mobile number
download my aadhar card online without mobile number
download my aadhar without mobile number
अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
उसके बाद आपको ऊपर की तरफ बाईं ओर माई आधार के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
माई आधार के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको ऑर्डर आधार कार्ड या ऑर्डर पीवीसी कार्ड के विकल्प का चयन करना है।
download aadhar card without registered mobile no
download e aadhar card without registered mobile number
download e aadhar without registered mobile number
अब आपको अपने आधार कार्ड का 12 अंक का नंबर या फिर 16 अंक के वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर को फिल करना होगा।
इसे करने के बाद आपको नीचे सुरक्षा कोड को बॉक्स में फिल करना है।
सुरक्षा कोड को दर्ज करने के बाद आपको मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है कि विकल्प का चयन करना है।
इसके बाद आपको वैकल्पिक नंबर या गैर पंजीकृत नंबर के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा।
नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें। download aadhar card without registered mobile number
how can i download my aadhar card without registered mobile number
download my aadhar card without otp
इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करके डिक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
इस प्रोसेस को करने के बाद आपको नेक्स्ट स्टेप पर भुगतान करने के ऑप्शन का चयन करना है।
50 रुपये के भुगतान करने के बाद आप अपने आधार कार्ड की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे। कुछ दिनों बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड आपके घऱ पर भी आ जाएगा।
how can i download my aadhar card without mobile number
how can i download my aadhar card without mobile number and email id
download my aadhar card by mobile number
how can i download my aadhar card pdf without registered mobile number
how to download e aadhar card without mobile number and email id
how to get aadhar card without mobile number and email id
how can i download my aadhar card by mobile number
how to get aadhaar number by mobile number
how to get aadhar card copy without mobile number
how to download my aadhaar card online without mobile number
how to get aadhar card copy online without mobile number
how to get aadhar card download without mobile number