Bank of Baroda Internet Banking online कैसे Register करते हैं that means बिना बैंक गए Internet banking कैसे start करें?
Also Read
जैसा की आप सभी जानते हैं की मेरा भारत देश Digital हो चूका है that means अधिकांश काम online computer के माध्यम से किये जाते है इससे लोगो की परेशानी कम हो चुकी है क्योकि अब उन्हें कोई certificate या bank transaction के लिए कही पर जाना नहीं पड़ता है that means आप घर बैठे online सभी कार्य को कर सकते हैं|
Bank of baroda Internet banking online कैसे register करें?
आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Internet banking क्या होता है, इसके क्या क्या फायदे हैं और Bank of baroda Internet banking online कैसे register करें?
Internet banking क्या होता है और इसके क्या क्या फायदे है?
इसका मतलब ही है की जो काम Internet के द्वारा होगा that means online होगा| Internet banking एक प्रकार का banking का ही हिस्सा होता है जिसमें User अपने Account का details अपने घर बैठे Online देख सकता है| Internet banking को Online banking, e-banking के नाम से भी जाना जाता है|
इसके द्वारा आप अपने बैंक Account के हरेक details के बारे में जान सकते हैं जैसे की अपना Account balance check करना, किसी को पैसा transfer करना, Mobile recharge करना इत्यादि|
जब हमारे पास Internet banking का option नहीं होता था तब हमे अपने Account balance को check करने के लिए bank या ATM जाना पड़ता था लेकिन जब से Internet banking का option available हुआ है तो हमें अब अपना Account balance check करने के लिए या किसी को पैसा send करने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ता है|
अब हम जान लेते हैं की इसके क्या क्या फायदे है? Internet banking के फायदे बहुत सारे हैं जो की इस प्रकार है:आप घर बैठे अपने बैंक balance check कर सकते हैं|
Online mini statement check कर सकते हैं| Mini statement का मतलब है की आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है और कितना कटा है कितना निकला गया है इसके बारे में जान सकते हैं| इसे एक प्रकार से passbook कह सकते हैं|
घर बैठे आप अपने Bank ATM को बंद या चालू कर सकते हैं यदि आपका बैंक Account का ATM card खो गया है और आप अपने ATM card को बंद करना चाहते हैं तो आप अपने Internet banking के माध्यम से बंद कर सकते हैं|
Mobile recharge कर सकते हैं|
किसी भी चीज का bill pay कर सकते हैं जैसे की Electricity bill या किसी भी product को online खरीदते समय आप अपने internet banking से बिल pay कर सकते हैं|
ये थें internet banking के कुछ फायदे तो चलिए अब हम सीखते हैं की Bank of Baroda Internet Banking Online कैसे Register करते हैं?
Bank of Baroda Internet Banking online Register करने के लिए क्या क्या होना चाहिए?
यदि आपका Account bank of Baroda में है और आप Internet बैंकिंग Register करना चाहते हैं ताकि आप अपने बैंक Account को online manage कर सकें तो आपके पास कुछ information होना जरुरी है जैसे की:
- ATM card
- Bank Account Number
- Registered Mobile Number
- Your details जो की आपके बैंक passbook में है जैसे की Date of birth
Steps to register Bank of Baroda Internet Banking online
First step: सबसे पहले आपको Bank of Baroda Net Banking के official website पर जाना होगा| (Click here for Bank of Baroda Net Banking)
Second step: अब उसके बाद Not Registered (Retail user) click here option पर click करें|
Third step: अब एक नया पेज open होगा जिसमें आपको अपना ATM card का number enter करना है और उसके बाद ATM का expiry Date enter करना है और फिर आपका ATM का 4 digit pin enter करना है (ATM Pin आपके Keyboard के button से enter नहीं होगा इसके लिए आपको side में diye गए number format का इस्तेमाल करना है) और फिर दिए गए character को type करें और फिर VALIDATE option पर click करें|
Fourth step: अब आपके registered Mobile Number पर एक OTP send होगा जिसे OTP box में enter करना है और फिर Next button पर click करना है| enter otp
Fifth step: अब उसके बाद आपका details शो होगा जो की बैंक Account में रहेगा जैसे की नाम, Address, Mobile Number इत्यादि| अब इसमें आपको Type Of Facility सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको अपना User id बनाना है| एक बात का हमेशा ध्यान रखें की User id हमेशा Number format में ही होना चाहिए| और फिर Next पर click करें|
Sixth Step: अब आपको एक Message शो होगा जिसमें यह लिखा हुआ रहेगा की आपका Bank Account 24 hours में link हो जायेगा| इसको link होने में ज्यादा समय भी लग जाता है|
Seventh step: अब इसके बाद आपको इस window को close करना है और उसके बाद फिर से homepage पर जाना है (Click here to homepage)
Eighth step: अब इसके बाद आपको Retail User पर click करना है आप जैसे ही इस पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमें आपको अपना User id enter करना है और फिर Enter पर click करना है अब आपके Mobile number पर एक OTP send होगा जिसे enter करके verify करें|
Ninth step: अब इसके बाद आपको कुछ details enter करना है जैसे की
आप अपना कोई personal message enter कर सकते हैं जैसे की Welcome To Internet banking
और उसके बाद Second option में आपको 5 सवाल को select करना है और उसके जवाब लिखना है आप ऐसे सवालों के जवाब दें जो हमेशा याद रहे क्योकि यह security question होता है that means जब आप अपने Password भूल जायेंगे और Password reset करेंगे तब उस समय यह security question आपसे पूछा जायेगा|
तीसरा option में आपको अपना old signin Password enter करना है और उसके बाद नया signin Password enter करना है|
सबसे अंत में Submit पर click करें|
Tenth step: अब आपको नया Transaction Password enter करना है|
Congratulations! आपने Bank of Baroda Internet Banking के लिए completely register कर चुके हैं अब आपको 24 hours या इससे ज्यादा भी wait करना पड़ेगा क्योकि अब बैंक आपके Account को लिंक करेगा Internet Banking से|