Google ‘Add Me to Search’ क्या है? | और Add me to search पर अपना profile कैसे बनायें

दोस्तों बहुत सारे लोग सोचते है की हमारा नाम और फोटो google के search मे आये पर वो चाह कर भी ऐसा नहीं कर पाते है लेकिन अब ऐसा नहीं है  Google ‘Add Me to Search’ की सहायता से आप अपना नाम और फोटो google मे जोड़ पाएंगे और आपका नाम भी सेलिब्रिटी की तरह google search मे आने लगेगा ये संभव हो पाया है google के एक खास फीचर्स  ‘Add Me to Search’ के कारण तो आईये जान लेते है Google ‘Add Me to Search’ क्या है? | और Add me to search पर अपना profile कैसे बनायें और इससे क्या क्या फायदे है वो भी जानेंगे 

Google ‘Add Me to Search’ क्या है? | और Add me to search पर अपना profile कैसे बनायें


इससे पहले केवल बड़े बारे celebrity , businesses man ,leader और जो पॉपुलर लोग है उनका ही केवल google search मे आता है ये संभव हो पता internet के एक काफ़ी popular वेबसाइट विकिपीडिया के द्वारा लेकिन दोस्तों विकिपीडिया उन्ही लोगो के डिटेल्स को अपने website पर जोड़ता है जो popular हो और अपने life मे कुछ बड़ा achive किये हो लेकिन अब google चाहता है की ज्यादा से ज्यादा लोगो के details को search मे दिखाया जाये तो आईये बिना समय गवाए जान लेते है की Google ‘Add Me to Search’ क्या है? | अपना प्रोफाइल Google पर कैसे लगाए?



Google ‘Add Me to Search’ क्या है?


आप सभी ने कभी ना कभी विजिटिंग कार्ड देखा ही होगा जिसमे किसी भी कंपनी या व्यक्ति की basic डिटेल्स होता है जैसे की उनका name, contact नंबर , और उनके काम के बारे मे सभी जानकारी दिया रहता है बिल्कुल ऐसा है google के द्वारा एक फीचर्स india मे लंच कर दिया गया है और उसका नाम होगा people card इसका भी कुछ फीचर्स विकिपीडिया से मिलता जुलता है जिसके मदद से आप अपनी जानकारी google मे submit कर पाएंगे 

और इसकी सबसे अच्छी बात ये लगी की ऐसा करने के बाद इसको दिखाकर अपने दोस्तों को चौका सकते है और वो आपसे पूछने लगेंगे की अपने ये कैसे किया तो वहां आपको ये जानकारी काम आएगी 


यह बिल्कुल ऐसे ही काम करेगा की जब आप किसी popular व्यक्ति का नाम search करते है तो उनका details आता है जैसे अपने search किया mukesh ambani के बारे मे तो वहां उनका सारा basic जानकारी आ जाती है 


ठीक इसी प्रकार का अपना profile आप google मे submit कर पाएंगे जिसमे आपके द्वारा जोड़ा गया आपका name, आपका contact number, website name,  और आपका एक छोटा सा bio होगा और साथ ही आपका home town etc और भी बहुत सारी जानकारिया होंगी 

Google ‘Add Me to Search’ पर अपना प्रोफाइल कैसे बनाये ?

Google ‘Add Me to Search’ क्या है? | और Add me to search पर अपना profile कैसे बनायें


दोस्तों अगर आप अपना people card बनाना चाहते है तो मै जो भी आपको step बता रहा हूँ अगर उन step को अगर follow करते है तो बहुत ही आसानी से अपना people card बनाने मे सफल हो पाएंगे people card बनाना काफ़ी आसान है है और इससे कोई भी कर सकता है इसके लिए बस आपके पास एक email id होना चाहिए  
                                      बिना email id के आप people card नहीं बना पाएंगे और सबसे पहले email को Chrome मे login कर ले 

Google People Card कैसे बनाये?

Step 1 ▶️ सबसे पहले आप chrome open कर ले 

Step 2 ▶️ फिर वहां search करें  add me to google 

Step 3 ▶️ जैसे ही search कर लेंगे उसके बाद आपके पास get started name का एक option आ जायेगा उसपर click करें 

Step 4 ▶️ वहां आपका name और image आपके gmail account के द्वारा स्वतः ही आ जायेगा 

Step 5 ▶️ फिर वहां अपना basic जानकरी अपने बारे मे लिखें 

Step 6 ▶️ और उसके बाद अपने सभी social media का link वहां डाल दे 

Step 7 ▶️ये सभी करने के बाद आप phone नंबर verify कर ले 

Step 8 ▶️ इसके बाद preview का option पर click करके preview करें 

Step 9 ▶️ अगर आपका सारी जानकारी सभी है to save पर क्लिक कर दे 


तो इन सभी steps को follow करके आप google के ‘Add Me to Search’ अपना people card बना पाएंगे 
            Google के द्वारा aprove हो जाने के बाद आपका details google मे हमेशा के लिए save हो जायेगा और कोई भी आप name search करेगा तो आपका details उसके सामने आ जायेगा 

Google People Card बनाने के फायदे

Google people card बनाने से आपको बहुत फायदा होगा सबसे पहला की  approve होने के बाद आप भी name google सर्च मे आने लगेगा 

  🔵  आपको ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएंगे 
  
  🔵  साथ ही साथ आपके सोसल मीडिया पर फोल्लोवेर्स भी बढ़ने लगेंगे 

  🔵   अगर अपने website add किया है तो traffic भी आने लगेगा 
         और भी बहुत लाभ है जब आप इसको यूज़ करेंगे को आपको खुद पता चल जायेगा 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की Google ‘Add Me to Search’ पर अपना प्रोफाइल कैसे बनाये ? फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment मे जरूर बताइये ऐसे ही article पढ़ने के लिए follow जरूर करें हमारे इस post को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपको ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏

Stay Conneted

Domain