नमस्कार दोस्तों आज मै आपके लिए एक ऐसे सवाल का जबाब लेके आया हूं जिसका इंतज़ार हर भारतीय कर रहे थे वो सवाल है Free मे IPL कैसे देखे? | how to watch live IPL free क्योंकि आपको पता है india मे क्रिकेट की लोकप्रियता कितनी है बच्चे हो या बूढ़े हर कोई IPL का दीवाना है ऐसे मे आपको पता है की ipl देखने के लिए आपको Disney+hotstar का subscribtion लेना पड़ता है लेकिन बहुत सारे हमारे भाई नहीं दे सकते तो उन्ही के लिए यह आईडिया लेकर आया हु
ये जो तरीका मै बताने वाला हु बिलकुल free है इसमें आपको एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा यानि की आप free मे ipl match लाइव देख पाएंगे हो सकता है आपको लग रहा होगा की यह पागल बना रहा है ipl match free मे कैसे देख सकते है पर ऐसा बात नहीं है मेरे भाई मै जो तरीका बताऊंगा वो 100% काम करता है मुझे यह तरीका 2 दिन पहले ही पता हो चूका था पर जब तक मैंने खुद इसकी testing नहीं किया तब तक आपके सामने नहीं लाया क्योंकि मेरा हरदम यही प्रयास रहता है की कोई भी गलत इनफार्मेशन आपके पास ना पहुंच जाये मैंने एक ipl match लाइव देखा उसके बाद मुझे विश्वास हो गया की हाँ यार ये अच्छा से काम कर रहा है
कुछ लोगो का कहना था की अगर आप airtel सिम का इस्तेमाल कर रहे है तो आप AIRTELTV पर ipl match लाइव free मे देख सकते है पर ऐसा नहीं यह बिलकुल गलत है पर अगर आप jio का सिम card intemal करते है तो निश्चित ही आप free मे ipl देख पाएंगे अब आप यह सुनकर घबराईये मत मै वो भी तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी सिम से ipl match free मे देख पाएंगे पहले हम jio के बारे मे जान लेते है की JIOTV पर free मे ipl कैसे देखे
JIOTV पर free मे ipl कैसे देखे?
पर मेरे कुछ भाइयो को इसमें भी problem आ रही होंगी की JIOTV पर free मे ipl कैसे देखे
पर कोई बात नहीं आईये इसका solution जान लेते है फिर जानेंगे की किसी भी सिम से ipl match free मे कैसे देखे आपको पता होगा की मुकेश अम्बानी अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखते है वो चाहते है की वह अपने ग्राहकों को काम पैसा मे ज्यादा से ज्यादा सेवा दे पाए और इन्ही सभी कारणों से jio मशहूर है ऐसे मे IPL मैच लाइव देखने के लिए आपको अलग से recharge नहीं करना पड़ेगा बस आपको अपने प्लान का recharge करना पड़ेगा जिससे आपका data और कॉलिंग free होता है तो आईये देखते है की jiotv पर free ipl कैसे देखना है
दोस्तों आपको अपने jio सिम कार्ड मर ₹499 या ₹777 का रिचार्ज करना पड़ेगा वो क्योंकि जब आप इन दोनों मे से कोई भी रिचार्ज करवाते है तो साथ ही आपको hotstar VIP का subscribtion free मे मिल जाता है जिससे आप jio टीवी पर login करके free मे ipl देख पाएंगे तो आप बोलेंगे की हम 499 क्यों देंगे हम 399 देकर disney+hotstar पर ही नहीं देख लेंगे तो मेरे भाई यह जो आप 499 देंगे वो ipl देखने के लिए नहीं बल्कि आप अपने सिम का रिचार्ज करेंगे जैसा आप हमेशा करते थे और साथ मे hotstar vip का subscribtion मिल जायेगा तो यह हो जबाब हो गया की jiotv पर ipl match लाइव कैसे देखे अब जान लेते है की किसी भी सिम card से फ्री मे ipl कैसे देखे तो बने रहिये इस पोस्ट मे आईये जानते है Free मे IPL कैसे देखे? | how to watch live IPL free
Free मे IPL कैसे देखे? | how to watch live IPL free
दोस्तों आपने बहुत सारे ऐसे एप्प देखे होंगे जो कहते तो है की यहाँ पर आप free मे ipl match देख सकते है पर वहा पर आपको बहुत सारी परेशानियां आती है कोई कोई बात नहीं अब आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है मै आपको एक ऐसा apps बताने वाला हु जहा पर बहुत आसानी से ipl 2020 match free मे देख सकते है मै आपको इसी website पर डाउनलोड link भी दूंगा जिससे आपको कही भी डाउनलोड करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा
तो मेरे भाई उस एप्प का नाम है Thop tv शायद हो सकता है की इससे पहले आप कभी Thop TV के बारे मे नहीं सुने होंगे लेकिन अब जान लीजिए Thop tv पर आप free ipl 2020 लाइव देख सकते है साथ ही साथ thop tv app पर बाहर सारी category मिल जाती है उसपर आप बहुत सारी entertainment वाली चीजे जैसे live शो, movie, न्यूज़, और भी बहुत सारी चीजे देख सकते है अब जान लेते है की Thop tv app कहा से डाउनलोड करना है और कैसे setup करना है
Thop tv 39.1 latest version download
मेरे भाई यह app आपको play store पर भी मिल जायेगा लेकिन वहा से अगर download करते है तो ipl match free नहीं देख पाएंगे और काफ़ी परेशानी भी आएगी क्योंकि मै खुद उसको face कर चूका हूं इसीलिए मै जो बता रहा हु उसी steps को follow कीजिएगा जिससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होंगी और आईपीएल 2020 लाइव मैच फ्री मे देख सकते है
दोस्तों internet पर आपको thop tv 39.0 version मिल जायेगा पर वहा आपको कुछ परेशानी होंगी लेकिन अगर आप thop tv 39.1 version download करते है तो बस आपको app को install करना है और मैच देखना चालू कर सकते है मै आपको यह app फ्री मे दे रहा हु तो प्लीज आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका लाभ हो सके और मुझे भी कुछ फायदा हो सके
मै आपको निचे thop tv app 39.1 download link दे रहा हु जिसपर क्लिक करके download कर सकते है आपको और कही जाने की जरुरत नहीं होंगी सभी कुछ आपको यही पर available हो जायेगा
THOP TV 39.1 VERSION DOWNLOAD CLICK HERE
Download
Download करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें और उसके बाद package installer पर क्लिक करें और आपका app download होने लगेगा
दोस्तों आपको ऊपर दिए गए link से thop tv app 39.1 latest version download कर लेना है और download करने के बाद thop tv app को install करना है और इनस्टॉल करने के बाद जब आप इस एप्प्स को open करेंगे तो हो सकता है कुछ परमिशन मांगे तो आपको दे देना है और सब कुछ setup होने के बाद इसके home मे ipl लाइव का option मिल जायेगा वहा से इसपर क्लिक करके ipl मैच फ्री मे लाइव देख सकते है अगर आपको इसको install करने मे या ipl लाइव देखने मे कोई भी परेशानी आती है तो comment मे जरूर बताये मै उसका solution दे दूंगा तो अब समझ गए की thop tv app को कैसे डाउनलोड करना है
तो मेरे भाई आपको समझ मे आ गया होगा की Free मे IPL कैसे देखे? | how to watch live IPL free पर अगर इससे जुडा कोई और सवाल है तो हमें जरूर बताये और हाँ इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपको दोस्त या जिसके पास भी शेयर करें उनको फायदा हो सके इससे मुझे भी थोड़ा help मे जायेगा और ऐसे ही धमाकेदार पोस्ट हमेशा पढ़ने के लिए हमारे website को subscribe करें निचे subscribe वाले box मे अपना ईमेल id डालकर subscribe कर सकते है धन्यवाद ❤