दोस्तों india मे तो pubg बैन हो गया है ये बात तो हम सभी को पता है इसके बारे मे मैंने एक post भी डाला था आप जाकर पढ़ सकते है pubg ban in india with 118 other Chinese apps full list वहा मैंने इसका reason बताया हूं अगर आप pubg गेम ban होने पर उदास है तो उदास मत होईये क्योंकि pubg जैसा ही एक indian app लंच होने वाला है जिसका नाम है faug जिसको बहुत सारे लोग faugi भी बोल रहे है तो आज के इस post मे fauji game launch date and faug game full details hindi के बारे मे जानने वाले है
दोस्तों pubg गेम के बैन होने के कुछ देर बाद ही faug गेम की जानकारी bollywood अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने twitter हैंडल से एक ट्वीट करके दिए बहुत सारे लोग को faug गेम के बारे मे बहुत सारा doubt है पर हम fauji game launch date और भी बहुत कुछ जानेंगे
अगर हम fau-g गेम की बात करें तो यह 100% indian है जो इसकी सबसे खास बात है क्योंकि आपको पता है की जितने भी चाइनीज apps है वो हमारे data को चोरी करते है और इन्ही सभी कारणों से india मे बहुत सारा चाइनीज app बैन भी हुआ है आपको पता भी होगा तो आईये fauji game launch date and faug game full details जान लेते है
Fau-g game क्या है?
Faug एक भारतीय Indian Online Multiplayer Game है, जो आर्मी पर आधारित है. इसे भारतीय Indian Company nCcore Games के द्वारा बनाया जा रहा है. Faug को Pubg Alternative भी कह सकते है. faug game लगभग pubg की तरह ही है अगर आप pubg के दीवाने है तो अब आप pubg के बदले मे faug खेल सकते है
अभी तक faug के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं आयी है इसका एक बैनर को release किया गया है fauji game launch date and faug game full details
Faug game full form
Faug game का full form Fearless And United Guards ( फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स ) है जो की indian आर्मी पर आधारित game है जिसमे सभी प्लेयर indian आर्मी के रूप मे खेलेंगे और साथ ही साथ सहीद हुए सेना को इस game मे याद किया जायेगा यह game ncore गेमिंग कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा है जो की एक indian कंपनी है और इसका मुख्यालय बैंगलोर शहर मे स्थित है अक्षय कुमार के ट्वीट मे बताया गया है की इस game से जितनी कमाई होंगी उसका 20% भारत के वीर फण्ड को डोनेट किया जायेगा जो की काफ़ी अच्छी बात है
Faug game lauch date
दोस्तों faug game launch date को लेकर बहुत सारे अफवाहे आ रही है कोई भी कुछ भी बता रहा है ऐसे मे अगर Faug game lauch date की बात करें तो अभी तक कोई भी इसका न्यूज़ निकलकर नहीं आया है इसके पोस्टर की बात करें तो वहा सिर्फ लिखा गया है coming soon तो इससे Faug game lauch date
का सही अनुमान लगा पाना मुश्किल है हो सकता है की अगले एक महीना मे भी आ जाये और ये भी हो सकता की 6 महीने बाद भी ना आये तो इसके बारे मे कुछ भी करना गलत होगा जब तक इसका कोई official update नहीं आ जाता है fauji game launch date and faug game full details hindi
Faug game के owner (मालिक) कौन है
अगर हम faug game के owner की बात करें तो ये indian है इनका नाम विशाल गोंडल है ये mumbaj के रहने वाले है ये ncore गेमिंग के ceo है ये पिछले कई सालो से गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए है जब पहले Nokia के mobile मे जो गेम्स आते थे उनमे इनका game काफ़ी popular था तो अगर ncore गेमिंग की बात करें तो विशाल गोंडल इसके ceo है और इसकी एक team भी है जो faug game बना रही है
Faug game download
अगर faug game के download की बात करें तो इसके बारे मे भी कोई खास न्यूज़ नहीं है जब तक यह release नही होता है कैसे डाउनलोड कर सकते है यह game mobile गेमिंग ही होगा क्योंकि pubg के ज्यादा user mobile से ही थे अगर यह release होता है तो निश्चित हो play store और app store दोनों पर आएगा वहा पर आप faug सर्च करके
Faug game download कर सकते है आपको क्या लगता है faug game कब तक release हो जायेगा हो सकता है अक्टूबर मे आ जाये
अगर fauji game launch date and faug game full details के बारे मे और भी कुछ update आता है तो जल्द ही आपको Mediahindi पर update कर दिया जायेगा तो आप visit करते रहिये
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको fauji game launch date and faug game full details hindi के बारे मे जानकरी मिल गयी होंगी फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment करना बिलकुल ना भूले हमें आपके सवाल का जबाब देने मे खुशी होंगी हमारे इस post को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपको ❤ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏