किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? | Just 5 to 10 second

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? तो आप सही जगह पर है आज के समय मे photo की जरुरत हर जगह होती है चाहे आप अपने facebook पर share करें या किसी अन्य social media platform पर आपको photo मे क्वालिटी देना ही पड़ेगा अगर आप उसपर अच्छा response लेना चाहते है 

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले?


आपको पता ही है की किसी भी photo के क्वालिटी का जो अधिकांश हिस्सा है वो photo के बैकग्राउंड पर निर्भर करता है बहुत लोग कही भी किसी भी बैकग्राउंड मे photo क्लिक करते है और उसे अपलोड कर देते है क्योंकि ज्यादातर लोगो को पता भी नहीं होता है की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले और ये बात सच भी है 
      और कुछ लोगो को पता भी होता है की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले तो कुछ ऐसे tools और तरीका के बारे मे पता होता है जो करना काफ़ी मुश्किल हो और हर किसी से नहीं हो पायेगा पर आज आप जानेंगे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले वो भी सिर्फ 5 सेकंड मे अब आप सोच रहे होंगे की यार ये क्या मज़ाक कर रहा है 5 सेकंड मे किसी भी photo का बैकग्राउंड कैसे हटा सकते है तो आप बिलकुल गलत है एक तरीका है जिसके मदद से आप बैकग्राउंड हटा पाएंगे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले 



अगर आप कुछ tools या app का इस्तेमाल करते है photo के बैकग्राउंड को हटाने के लिए या बदलने के लिए तो उसमे आप बहुत सारा time लगता है क्योंकि वहा पर आपको सब कुछ खुद करना पड़ता है और थोड़ा सा कुछ भी गड़बड़ हो जाये तो photo के quality पर भी effect पड़ता है पर मै जो tools बताने वाला हु वो 100% automatic है बस आपको photo अपलोड करना है वो खुद आपको बैकग्राउंड remove करके दे देगा 


और इस फोटो बैकग्राउंड remover tools की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसे mobile और कंप्यूटर दोनों मे इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि यह कोई app या सॉफ्टवेयर नहीं है बल्कि यह एक वेबसाइट है और हाँ किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए आपके पास data होना चाहिए ज्यादा नहीं बहुत काम क्योंकि यह offline नहीं है तो आईये बिना समय गवाये जान लेते है की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? 

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले?

दोस्तों इसकी सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी की ये टूल बिलकुल free है और free होने के बावजूद भी इसका क्वालिटी लाजवाब है जब आप इसका यूज़ करेंगे तो आपको खुद ही पता चल जायेगा मै उसका step by step प्रोसेस भी बताने वाला हूं जिसको अगर आप फॉलो करते है तो आपका काम और भी आसान हो जायेगा तो आप इस प्रोसेस को जरूर follow करें किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? 

1    सबसे पहले आपको अपने phone मे कोई भी browser open करना है आप chrome ही करें यह काफ़ी अच्छा और fast भी है 

2 उसके बाद आपको वहा search करना है           remove.bg या नहीं तो आप यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है 

3  फिर remove.bg का site open हो जायेगा और फिर आपको photo सेलेक्ट करना है जिसका आप बैकग्राउंड remove करना चाहते है 

4  सेलेक्ट करने के बाद आपका image उपलोड हो जायेगा 

5  आपको 5-10 सेकंड wait करना है उसके बाद बैकग्राउंड आटोमेटिक remove हो जायेगा आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा 

6  उसके बाद अगर आप चाहते है तो दूसरा बैकग्राउंड वही पर ही लगा सकते है वहा आपको बहुत सारे शानदार बैकग्राउंड मिल जायेंगे 

7  अगर आप नया बैकग्राउंड नहीं लगाना चाहते है तो ऐसे ही रहने दे और निचे दिए गए download के option पर क्लिक करके photo को download कर ले 

तो आप जान गए होंगे की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? 



Remove.bg से फायदे

  • यह बिलकुल free टूल है यहाँ आपको एक पैसा भी नहीं देना है 
  • यहाँ आपके समय की बचत होंगी जो काम आप 10 मिनट मे करते थे वो 10 सेकंड मे हो जायेगा 
  • सबसे अच्छी बात आपको एक अच्छी क्वालिटी भी मिलेगी 
  • यह कोई app या सॉफ्टवेयर नहीं है की जिससे आपके डिवाइस मे जगह लेगा 
  • यहाँ पर हजारों बैकग्राउंड मिल जायेंगे जिसको आप यूज़ कर सकते है 

Remove.bg की बुरी बात

  • दोस्तों यह online है अगर आपके पास data नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते 
  • अगर व्यक्ति का चेहरा या कपड़ा बैकग्राउंड से मिलता जुलता है तो remove करने मे थोड़ी से परेशानी आ सकती है 

तो ये थे remove.bg के कुछ फायदे और नुकसान इसकी सबसे अच्छी बात मुझे ये लगी की आपको बहुत काम समय मे क्वालिटी output देता है 

मै उसका कुछ सैंपल दे रहा हु जिसका बैकग्राउंड remove.bg से हटाया गया है आप इसे देखकर अनुमान लगा सकते है इसके क्वालिटी के बारे मे 

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले?



तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment मे जरूर बताये हमें उसका जबाब देने मे खुशी होंगी इस post को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद फिलहाल इस आर्टिकल मे इतना ही मिलते है किसी अन्य शानदार topic के साथ 

Stay Conneted

Domain