दोस्तों आप सब social media जैसे की youtube, facebook, twitter और instagram पर देखते होंगे की 1k likes, 2M Subscriber पर उस समय आप सोच मे पड़ जाते है ये यार 1K, 1M, 1B आज हम आपको बताने 1k Means in Hindi – ‘1K’ , ‘1M’ और "1B" का क्या मतलब होता है? अक्सर आप 1k, 1M देखे होंगे शायद आप 1B देखे भी ना हो क्योंकि youtube पर कुछ गिने चुने video पर ही 1B + views गया है जिसमे इंडिया के भी दो video है
आप कभी ना कभी किसी से पूछने का भी प्रयास किये होंगे हो सकता है उनको भी पता नहीं हो तो आपको जानने के इक्षा और बढ़ जाती है आप जानते ही है की इंसान हर काम का शार्ट कर्ट दुढ़ता रहता है 1k 1m और 1B भी एक short cort ही है जिसमे बड़े बड़े नंबर को एक छोटे से symbol द्वारा दिखा दिया जाता जब हम पढ़ाई भी करते है तो उसमे भी बहुत सारे short cort का इस्तेमाल किया जाता है चाहे वाह physics हो या chemistry हो अक्सर chemistry मे short फॉर्म ज्यादा देखने को मिलते है और कभी कभी mathematics मे भी short फॉर्म का इस्तेमाल कर लिया जाता है
1k Means in Hindi – ‘1K’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता है?
1k 1M का मतलब का अनुमान बहुत सारे लोग अपने अनुसार लगाने लगते है और कुछ लोग इसे देखते भी है तो भी इसको इंकार कर देते है की हमें इससे क्या मतलब हमे तो अब अपने काम से काम है पर नहीं आपको जानना चाहिए की इसका मतलब क्या होता है अगर आपको किसी भी चीज की जानकारी है तो ये आपको फायदा ही करेगा ना की नुकशान | 1k Means in Hindi – ‘1K’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता है?
1K means in hindi
सबसे पहले 1k के बारे मे जान लेते है दोस्तों 1k का मतलब (1000) एक हजार होता है अब आप जान गए होंगे की 1k का मतलब क्या होता है अगर आपको facebook, youtube या अन्य किसी भी social media पर 1k लिखा दिख जाये तो आप समझ जाईये की 1k मतलब 1000 लिखा है 1k ही नहीं अगर आपको 5k, 10k, 100k भी लिखा मिलता है तो आप इसका मतलब समझ सकते है
1M Means in hindi
अब बात आती है 1M की तो दोस्तों 1M यानि 1 मिलियन होता है अब आप कहेंगे की भाई ये मिलियन हटा और अपने भाषा मे बता तो 1M का मतलब अपने भाषा मे 1000000 (दस लाख ) होता है अगर किसी का youtube पर 1m subscriber है यानि उसका 1000000 subscriber है यार दस लाख एक बहुत बड़ा नंबर होता है अगर 1M लोग एक जगह पर हो तो कैसा माहौल होगा आप समझ सकते है तो 1M एक बहुत बड़ा नंबर है
1B means in hindi
दोस्तों मैंने आपको पहले ही बताया की आप शायद 1B नहीं भी देखे होंगे क्योंकि youtube पर गिने चुने video पर ही 1B views है लेकिन फिर जान लेना चाहिए तो दोस्तों 1B मतलब 1 बिलियन (Billion) होता जिसका मतलब अपने भाषा मे 100 करोड़ होता है तो आप समझ गए होंगे की 1B का मतलब क्या होता है
अभी तक इंडिया मे सिर्फ दो video पर ही 1B + views है पहला लौंग लाची और दूसरा हनुमान चालीसा हो सकता है अगले 6-7 महीने और भी video इस लिस्ट मे जुड़ जाये क्योंकि बहुत सारे video 1B के करीब है तो आईये 1k, 1M, 1B को अभ्यास के लिए कुछ उदाहरण से समझ लेते है
1k = 1000 (एक हजार)
5k:: = 5000 (पांच हजार)
100k = 100000 (एक लाख)
1M = 1000000 (दस लाख)
10M = 10000000 (एक करोड़)
100M= 100000000 (दस करोड़)
1B = 1000000000 (सौ करोड़) (1000M)
अब आपको समझ मे आ गया होगा 1k Means in Hindi – ‘1K’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता है? आप इसके पहले 1k, 1m 1b के बारे मे क्या सोचते थे comment मे जरूर बताये अगर इसके बाद आपसे कोई इसके बारे मे पूछे तो आप आसानी से उसको समझा सकते है और उसका भी डाउट clear कर सकते है
अब आपके मन मे एक सवाल उठ रहा होगा की ये लोग 1k , 1M, 1B क्यों लिखते है इसके जगह 1000, 1000000, 1000000000 क्यों नहीं लिखते है
1K & 1M लिखने के क्या फ़ायदे हैं?
आप देख रहे है की दुनिया आज कितनी आगे जा चुकी है लोग हर काम को short मे करना चाहते है चाहे वह बड़ा से बड़ा काम क्यों ना हो अगर आप 1k के जगह पर 1000 लिखते है ये ये कितना जगह घेरेगा खैर ये तो चल बन जायेगा पर अगर 1M के जगह पर 1000000 लिखा जाये तो कैसा लगेगा सबसे पहले तो ये देखने मे ही अच्छा नहीं लगेगा और दूसरा ज्यादा जगह घेरेगा और साथ ही साथ उसको पढ़ने मे भी कठिनाई होंगी 1m के अपेक्षा
कही कही आप देखते होंगे की जैसे 23.7 M लिखा है जिसको आप आसानी से समझ लेंगे पर अगर 23,700,000 लिखा हो तो समझने के लिए तो समझ सकते है पर हो सकता है की मिलियन के अपेक्षा थोड़ा ज्यादा टाइम लग जाये और आप जानते ही है की समय की कीमत क्या है तो आप समझ गए होने की 1k, 1M और 1B लिखने के क्या फायदे है
मुझे उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की 1k Means in Hindi – ‘1K’ या ‘1M’ और "1B" का क्या मतलब होता है? अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment मे जरूर करें हमें आपके सवाल का जबाब देने मे बहुत खुशी होंगी ऐसे ही जानकारी वाले पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे आपको इससे भी बेहतर जानकारी देने की कोशिश करूँगा धन्यवाद इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए