दोस्तों नये नये ब्लॉगर को जब adsense approval मिलता है तो उनको पता नहीं रहता की क्या करना है और क्या नहीं करना है और जानकारी नहीं होने की वजह से उनके वेबसाइट पर ad limit लग जाती है यह problem लगभग हर newbie bloggers के साथ होता है मेरे साथ भी हुआ है और मै इस दौर से गुजर चूका है तो आज हम जानेंगे की Temporary AD serving AdSense limit 100% solve in Hindi [2020] यानि अपने
website से ad limit कैसे हटाए
DOWNLOAD
मै इस पोस्ट मे अपने website से ad limit हटाने का वो तरीका बताने वाला हूं जिसको मैंने खुद अपने blog पर apply करके ad limit हटवाया हूं जब हमारे blog पर ad limit लग जाता है तो हम परेशान हो जाते है की यार ये क्या हो गया पहले तो यह लगता है की कही adsense disable तो नहीं हो गया पर बाद मे पता चलता है की adsense disable नहीं हुआ है बल्कि हमारे site पर ad limit लगा है google का कहना है की काम 1 month से पहले आपके website से ads limit हटा देंगे पर आपको google के भरोसे नहीं बैठना है खुद से भी कुछ करना है जिससे आपका ad limit जल्द से जल्द हट जाये
पहले मैंने भी ऐसे ही छोड़ दिया था की google खुद ही ads limit हटा देगा पर एक सप्ताह तक कोई response नहीं आया फिर मुझे लगा की खुद से ही कुछ करना पड़ेगा और जब मैंने कुछ experiment किये जिससे मेरे website से एक ही दिन मे ad limit हट गया और मै काफ़ी ख़ुश हुआ वो trick मै आपको भी बताने वाला हु जिससे आपका भी help हो सके
Blog/website पर AD limit लगने का कारण
दोस्तों ये जानना बेहद जरुरी है की आखिर हमारे blog/website पर ad limit क्यों लगता है क्योंकि अगर ये बात जान गए तो फिर कभी अगर ad limit नहीं लगेगा और आप हमेशा एडसेंस से पैसा कमाते रहेंगे
दोस्तों आपको पता होगा की अगर हमारे blog पर बहुत काम ट्रैफिक यानि 0 ट्रैफिक भी है तब भी adsense approval मिल जाता है पर adsense approval मिलने के बाद भी हमारी earning नहीं होती क्योंकि हमारे blog पर traffic ही नहीं है और उस समय हम अपने पोस्ट को social media पर शेयर करने लगते है और ज्यादातर new blogger facebook पर ही शेयर करते है और वहा से अपने blog पर ट्रैफिक लाते है और थोड़ा बहुत earning करने लगते है
तो आईये जान कुछ कारण को जिससे हमारे blog पर ad limit लग जाता है
1️⃣ जब हम अपने blog को social media पर शेयर करते है तो वहा से invalid ट्रैफिक और invalid क्लिक आने लगते है जिससे google को लगता है की कुछ स्पैम हो रहा है और वह ad limit लगा देता है
2️⃣ हमरा blog नया होने के कारण organic ट्रैफिक नहीं आते है पेज view आता है यह भी एक कारण है
3️⃣ हम हमें नया नया adsense approval मिलता है तो हम अपने दोस्तों रिस्तेदारो को इसके बारे मे बताते है और वो हमारे blog पर बार बार visit करते है और पेज view बढ़ाते है
4️⃣ adsense approval मिलने के कारण हम भी काफ़ी ख़ुश होते है और खुद अपने blog पर बार बार जाते है और ads देखते है क्योंकि जब हमारे blog पर ad आते है तो हमें काफ़ी खुशी होती है देखने मे
और ऐसा करते करते हमरे पास एक email आता है Temporary AD serving AdSense limit और हमारे पैर तले जमीन खिसक जाता है और हम सोचते है की यार अब सब कुछ ख़त्म हो गया blogging हमारे बस की बात नहीं है पर ऐसा नहीं है आपको थोड़ा दिमाग़ से काम लेना होता है तो ये सभी कारण है जिसके कारण हमारे blog/website पर ad limit लग जाता है अब ये जान लेते है की क्या करें जिससे हमारे blog/website पर ad limit ना लगे
Blog/website पर ad limit लगने से कैसे बचें?
दोस्तों ad limit से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है की आप social media के जगह organic traffic पर ज्यादा ध्यान दे आप अच्छा article लिखें, keyword research करें और blog को रैंक कराये जिससे आपके blog पर organic traffic आये जब आपके blog पर कुछ organic ट्रैफिक आने लगे तब उसको आप social media पर शेयर कर सकते है जब आपके blog/website पर 40% भी organic traffic रहता है और बाकि external traffic भी आता है तो ad limit नहीं लगता है लेकिन अगर 100% social traffic रहता है तो ad limit लग ही जाते है
जब आपको adsense approval मिलता है तो किसी को इसके बारे मे ना बताये जब आपका blog थोड़ा बहुत popular हो जाता है जब अपने दोस्तों या किसी और को बताये आप बहुत सारे ऐसे bloggers को जानते होंगे जो अपने blog को किसी को बताये बिना अच्छा खासा earning करते है तो शुरुआत मे इन सभी बातो का ख्याल रखे तो अब main topic का बात कर लेते है की blog से ad limit कैसे हटाए
Temporary AD serving AdSense limit 100% solve in Hindi [2020]
अब जान लेते है की अपने blog/website से ad limit कैसे हटाए तो दोस्तों इसके लिए मै आपको कुछ tips देने वाला हूं जिसके मदद से आप अपने blog से जल्द से जल्द ad limit हटा सकते है
1️⃣ सबसे पहले आप अपने blog/website पर जितने भी manual ad कोड लगाए है उसको हटा दे
2️⃣ और जहा जहा आप अपने blog के link को शेयर किये है वहा से भी हटा दे
3️⃣ प्रयास करें की अपने blog पर organic traffic ला सके
4️⃣ और सबसे जरुरी काम है की आप अपने adsense account मे जाये वहा पर जाकर उस website के auto ad को edit करें edit क्या करना है मै बताता हु
- सबसे पहले ads मे जाये और फिर auto ads के edit वाले icon पर क्लिक करें
- और फिर ad load पर क्लिक करें और और ad load को minimum कर दे 20% तक कर दे और सेव कर दे बाद मे फिर इसे आप edit कर सकते है
इससे क्या होगा आपके blog पर कम से कम ad load होगा जिससे लगेगा की आपके blog पर स्पैम कम हो गया है और आपके blog से ad limit हट जायेगा आप नंबर 1 और 4 rule को काफ़ी अच्छा से follow करें और अपने blog पर regular पोस्ट डालते रहे
तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा की Temporary AD serving AdSense limit 100% solve in Hindi [2020] कैसे करना है अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment मे जरूर बताये मैं जो trick बताया हूं खुद से experiment किया हुआ है जो आपके blog पर भी 100% काम करेगा फिलहाल आज के इस पोस्ट मे इतना ही मिलते है ऐसे ही किसे धमाकेदार पोस्ट के साथ तब तक हमारे साथ जुड़े रहिये धन्यवाद