दोस्तों अगर आप जानना चाहते है top 10 android apps for youtuber in 2020 [Hindi] तो आप जरूर ही एक youtuber है या फिर आप youtuber बनना चाहते है दोस्तों एक नए youtuber को पता नहीं होता की youtube पर video बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पडती है और उनको apps के बारे मे पता नहीं होता है जिसके कारण उनको शुरुआत मे काफ़ी परेशानी होती है तो आज हम जानने वाले है top 10 android apps for youtuber तो आप इस post को लास्ट तक जरूर पढियेगा
दोस्तों आज youtube के हर field मे कम्पटीशन काफ़ी ज्यादा बढ़ चूका है इसमें अपना एक पहचान बनाने के लिए आपको कुछ अलग करना होगा जो और लोग नहीं कर रहे हो दोस्तों youtube पर तो बहुत सारे video अपलोड होते है पर उन video मे quality नहीं होती है voice अच्छा नहीं होता है जिसके कारण उनका video नहीं चल पता है अगर आपको youtube पर success होना चाहते है तो आपको इन गलतियों का नहीं दोहराना होगा जिसके लिए आप इस लिस्ट के top 10 android apps for youtuber का इस्तेमाल कर सकते है इस लिस्ट मे उन सभी apps को बताया गया है जिसका इस्तेमाल आप अपना youtube video को quality देने मे कर सकते है जिससे आपका काम भी बहुत आसान हो जायेगा लगभग जितने भी पॉपुलर youtuber है वो भी इन app का इस्तेमाल करते है
भाई youtube पर success होने के लिए video quality के साथ साथ और चीज भी मायने रखती है जैसे की consistency | youtube पर success होने का ये भी बड़ा factor है बहुत ऐसा करते है की एक video आज दूसरा video कल और तीसरा video कब अपलोड करेंगे कोई पता ही नहीं होता है तो आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है आपको एक time टेबल बनाना है जैसे की मै एक एक दिन छोड़कर मै video अपलोड करूँगा ये आप अपने हिसाब से set कर सकते है जिसको आप follow कर सके ऐसा नहीं को routine बना लिया और वो फॉलो ही नहीं हो पता रहा है तो आईये जान लेते है top 10 android apps for youtuber in 2020 का full लिस्ट के बारे मे
Top 10 android apps for youtuber in 2020 [Hindi]
1 Open camera
जब शुरुआत हमको youtube के लिए video शूट करना होता है हम अपना mobile का normal camera चालु करते है और video शूट करने लगते है ये गलती जानकारी नहीं होने के कारण होती है पर आपको ऐसा नहीं करना है आपको video शूट करने के लिए open camera app का इस्तेमाल करना है इसमें आपको normal camera से बहुत ही ज्यादा फीचर्स मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप video मे क्वालिटी देने मे कर सकते है और यह बहुत ही छोटा (1 MB) app है जो आपका ज्यादा जगह भी नहीं लेगा
2 creator studio
दोस्तों जब हम youtube पर video अपलोड करते है तो उसकी statistics चेक करने के लिए बार बार browser को open करना पड़ता है जिसमे काफ़ी time भी लगता है और उसको यूज़ करने के लिए थोड़ा बहुत जानकारी भी होनी चाहिए तो आप इसके जगह आप creator studio का यूज़ कर सकते है ये youtube का ही official app है जिसको यूज़ करना भी काफ़ी आसान है और इसमें अपने video का full statistics भी चेक कर सकते है
3 Kinemaster pro video editor
दोस्तों top 10 android apps for youtuber के लिस्ट मे तीसरे number पर आता है kine master pro video editor क्योंकि youtube के लिए video को edit करना भी एक main पार्ट है video मे क्वालिटी देने के लिए आपको edit करना पड़ेगा और mobile से video editing करने के लिए सबसे best app kinemaster ही है इसमें बहुत सारे extra फीचर्स और फ़िल्टर भी मिल जाते है जब आप इसको यूज़ करेंगे तो आपको खुद पता चल जायेगा
4 Pixellab
Youtube पर video को वायरल करने मे thumbnail का मुख्य भूमिका होता है अगर आपका thumbnail अच्छा रहेगा तो ज्यादा ज्यादा लोग आपके video पर click करेंगे और अगर आपका video अच्छा रहा तो full video देखेंगे जिससे आपका video वायरल होंगे का चांस काफ़ी बढ़ जाता है और best thumbnail बनाने मे सबसे ज्यादा जो app यूज़ किया जाता है वो है pixellab | pixellab काफ़ी अच्छा thumbnail maker app है जिसमे आपको बहुत सारा बैकग्राउंड, स्टीकर और font style मिल जाता है ये काफ़ी badhiya app साबित हो सकता है आपके लिए
5 Az screen recorder
दोस्तों बहुत सारे ऐसे youtuber है जो screen recording video अपलोड करते है और screen recording के लिए az screen recoder काफ़ी best एप्लीकेशन है इसमें screen recording करते समय कई सारे टूल्स मिल जाते है एक और screen recorder app है du screen recordor लेकिन ये app अब india मे बैन हो चूका है जो हमारा data लीक करता था az screen recorder इसीलिए कारण top 10 android apps for youtuber की list मे आ पाया
6 google keep - notes and lists
जब हम कही होते है या कुछ कर रहे होते है तो अचानक से हमारे मन मे कोई टॉपिक आ जाता है जिसको note करने के लिए हमारे पास उस समय कागज कलम नहीं होता है ऐसे मे हमारे पास हमारा स्मार्टफोन जरूर होता है उस समय आपको ये app काफ़ी हेल्प करेगा आप google keep मे note कर सकते है जिससे आपका टॉपिक भी मिस नहीं होगा बाद उस टॉपिक पर video बना सकते है
7 Tag you
दोस्तों video को search मे लाने के लिए जो सबसे बड़ा factor है वो है tag ऐसे मे जब हमारा video search मे ऊपर नहीं आता है किसी दूसरे का video रैंक करता है तो हमारे मन मे ये ख्याल आता है की अगला क्या tag डाला है तो उस समय tag pro आपका हेल्प करेगा इसमें आप जिस भी video का लिंक paste करते है तो ये app उस video का all tag find करके दे देगा जिसको copy करके अपने video मे यूज़ कर सकते है शायद आपका video भी रैंक करने लगे
8 Easy voice recorder
बहुत सारे लोग voice over video बनाते है या ऐसे भी आप video बनाते है तो उसमें आपको उतनी अच्छी voice quality देखने को नहीं मिलती है एक अच्छी voice क्वालिटी के लिए आप Easy voice recorder का उपयोग कर सकते है जिससे आपके voice मे काफ़ी सुधार देखने को मिल सकता है और आपके video मे voice भी काफ़ी मायने रखता है
9 lexis audio editor
Voice मे क्वालिटी देने के लिए आपको उसको थोड़ा बहुत edit भी करना पड़ता है voice edit करने के बाद आपको और भी proffesional हो सकता है और lexis audio editor काफ़ी अच्छा apps है audio एडिटिंग के लिए
10 Social blade statistics
दोस्तों top 10 android apps for youtuber के list मे 10 number पर आता है Social blade statistics जब हम youtube पर video upload करते है तो हमारे मन मे ये ख्याल आता रहता है की डेली हमारे video पर कितना views आता है और कितने लोग सब्सक्राइब करते है ऐसे मे आपको social blade statistics app सहयोग कर सकता है इसमें आपके डेली कितने subcriber आते है कितने view आते है आप देख सकते है किसी और youtube channel के भी statistics भी देख सकते है तो ये था top 10 android apps for youtuber लिस्ट
तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा top 10 android apps for youtuber in 2020 [Hindi] के बारे मे अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment मे जरूर बताये हमारे इस post को यहाँ तक पढ़ने के आपको ♥️से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏