gst suvidha kendra kya hai? | gst suvidha kendra कैसे खोले

नमस्कार दोस्तों आपको पता है की आज से करीब तीन साल पहले पुरे देश मे gst लागु हुआ था जिसमे कई सारे टैक्स को मिलाकर एक gst लागु किया गया था पर gst के आने के बाद बहुत सारे कारोबारी, उद्योगपति इत्यादि को इसमें काफ़ी problem हो रहा है उसको पता नहीं है की कैसे क्या करना है तो इन्ही सभी समस्या के समाधान के लिए सरकार ने एक कदम उठायी है gst सुविधा केंद्र का तो इस पोस्ट को आप पढ़ते रहिये हम इस पोस्ट मे जानने वाले है gst suvidha kendra kya hai? | gst suvidha kendra कैसे खोले

gst suvidha kendra kya hai? | gst suvidha kendra कैसे खोले


अगर आप काम पूंजी निवेश करके अच्छा खासा कमाई करना चाहते है तो gst suvidha केन्द्र आपके लिए काफ़ी बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा पैसा लगाना नहीं पड़ता है और कमाई काफ़ी अच्छी खासी हो सकती है बहुत सारी कम्पनिया है जो आपको gst सुविधा केन्द्र provide करवाती है उनके मदद से कोई भी व्यक्ति gst सुविधा केन्द्र खोल सकता है और लोगो को सेवा देने के साथ साथ अपना स्वरोजगार उत्पन्न कर सकता है 

Gst सुविधा केन्द्र क्या है?


Gst सुविधा केन्द्र एक ऐसी जगह है जहा पर gst सम्बंधित सभी समस्या और कामों को किया जाता है क्योंकि आपको पता ही है की छोटो मोटे व्यापारी और उद्योगपति को gst को लेकर कितनी समस्या होती है इसी को खत्म करने के लिए सरकार ने यह कदम उठायी है इसमें आपको बहुत काम इन्वेस्ट करना पड़ता है आप 40-50 हजार पूंजी लगाकर हर महीने 30 हजार तक की कमाई कर सकते है बस आपको इन सभी के बारे मे थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए और computer का भी ज्ञान आवश्यक है तो आप gst सुविधा केन्द्र शुरू कर सकते है 

Gst सुविधा केन्द्र खोलने के लाभ


दोस्तों आप कोई भी business start करते है तो उसके बारे मे अच्छा से जांच पड़ताल कर लेते है और उनमे से सबसे बड़ा सवाल है की उस bussiness से आपको क्या लाभ है तो वैसे ही gst सुविधा केन्द्र खोलने के लाभ जान लेते है जिससे आपकी इक्षा और बढ़ जाये 

1️⃣  कम पैसा मे business को start कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है

2️⃣  आप अपने नजदीक शहर मे लोगो को यह सुविधा प्रदान कर सकते है जिससे उन सभी लोगो को कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी 

3️⃣   आप जिस कंपनी से फ्रैंचाइज़ी लेते है उसके द्वारा आपको सॉफ्टवेयर भी provide किया जाता है 

4️⃣ आपका जो भी पैसा खर्च होगा वो उपकरण खरीदने मे खर्च होगा जिसको आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है 



Gst सुविधा केन्द्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं


1️⃣ आप gst के आलावा अन्य काम भी कर सकते है जैसे की pan card, बिजली बिल, mobile रिचार्ज इत्यादि जैसे काम कर सकते है 

2️⃣ इसके द्वारा gst से जुडा कोई भी काम हो उसको आप कर सकते है जैसे - नया gst रजिस्ट्रेशन, gst pay, सीए सर्टिफिकेट और भी बहुत बहुत सारे काम जो gst के अंतर्गत आते है 

3️⃣ आप चाहे तो लोगो को कोई और सेवा भी प्रदान कर सकते है जैसे की paisa निकालना, कोई form भरना इत्यादि 

Eligibility criteria for gst सुविधा केन्द्र


यह जानना बेहद जरुरी है क्योंकि अगर हम gst सुविधा केन्द्र के लिए eligible ही नहीं होंगे तो gst सुविधा केन्द्र कैसे खोल सकते है तो आईये जान लेते है eligibbility criteria for gst सुविधा केन्द्र 

  • इसके लिए आपको gst का एक्सपोर्ट नहीं होना है आप 12th या ग्रेजुएट होने चाहिए 
  • आपको account का ज्ञान होना चाहिए 
  • और काम करने लिए basic चीजे जैसे की कंप्यूटर, printer, internet, स्कैनर इत्यादि का होना जरुरी है 
  • आपके 100-150 वर्गमीटर की जगह होनी चाहिए 

Gst सुविधा केन्द्र से कितनी कमाई हो सकती है?


दोस्तों मैंने पहले भी आपको बताया हु की आप इसमें अच्छी खासी earning कर सकते है बस इस बात लो ध्यान मे रखकर gst सुविधा केन्द्र खोलियेगा जहा ज्यादा लोग gst भरते हो आप इसमें जितना भी काम करते है उसका 30-40% आपका कमीशन होता है यहाँ आपको फिक्स पेमेंट नहीं मिलता है आप अपने काम के बदौलत इसको ज्यादा कर सकते है इसके आलावा जो आप अतिरिक्त काम करेंगे जो ऊपर बताया गया है तो वहा से भी आप कमाई कर सकते है बस आपको केवल gst पर ही depend नहीं रहना है 

Gst सुविधा केन्द्र की फ्रेंचाइजी कौन कौन सी कंपनी देती है?



ऐसे मे बहुत सारी कंपनी है जो आपको gst सुविधा केन्द्र की फ्रेंचाइजी देती है पर कुछ popular कंपनी जैसे - मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेज (Master GST, Botry Software, Master India and Vape Digital Services) इत्यादि gst सुविधा केन्द्र की फ्रेंचाइजी प्रदान करती है तो आप अच्छी कंपनी से ही फ्रेंचाइजी ले जो अच्छा सर्विस प्रोवाइड करती हो 


Gst सुविधा केन्द्र के लिए आवेदन कैसे करें?



1️⃣ अगर आप gst सुविधा केन्द्र खोलने मे इक्षुक है तो एक अच्छे gst सुविधा केन्द्र प्रोवाइडर का चुनाव कर ले 

2️⃣ उसके बाद उसके official वेबसाइट पर जाये

3️⃣ उसके बाद उसपर अपना details को भरकर सबमिट कर कर सकते है 

4️⃣ फिर उसके अधिकारी द्वारा आपके एप्लीकेशन को review किया जायेगा 

5️⃣ और जब आपका application approve हो जायेगा तो कर्मचारी जगह का सर्वेक्षण करने भी आ सकते है जहा आप gst सुविधा केन्द्र खोलना चाहते है 

6️⃣ फिर आप वो कुछ उपकरण और सॉफ्टवेयर  provide करेंगे जिसके बाद आप अपना gst सुविधा केन्द्र खोल सकते है 

नोट- आप किसी दलाल के चक्कर मे पड़कर उसको पैसा ना दे 

तो दोस्तों आपको समझ मे आ gya होगा gst suvidha kendra kya hai? | gst suvidha kendra कैसे खोले लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment करना बिलकुल ना भूले हम आपको जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करेंगे ऐसे ही informative पोस्ट के लिए इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहिये धन्यवाद 



Stay Conneted

Domain