internet speed test कैसे करें? Mobile और laptop दोनों मे

दोस्तों आप मे से बहुत सारे लोग internet speed को लेकर काफ़ी परेशान रहते है वो अपना internet speed test करना चाहते है पर उनको पता नहीं होता की internet speed test कैसे करना है तो आज के इस खास पोस्ट मे हम जानेंगे की internet speed test कैसे करें? Mobile और laptop दोनों मे दोस्तों इस पोस्ट हम ऐसा तरीका जानेंगे जिसके मदद मे mobile या pc किसी का भी internet speed test कर पाएंगे 

internet speed test कैसे करें?

India मे बहुत सारी टेलीकॉम कंपनी है जो internet provide करती है पर हमको पता नहीं होता है की किसका internet speed सबसे बेहतर है jio के आने के बाद बहुत सारी कंपनी तो बंद ही हो गई india मे जितने भी टेलीकॉम कंपनी है जैसे की jio ये 5G लाने की बात करती है पर उनको पता ही नहीं है की अगर 4G का ही अच्छा internet speed service प्रदान किया तो शायद 5G की जरुरत ही ना पड़े लेकिन दुनिया काफ़ी तेजी से आगे बढ़ रही है ऐसे मे अच्छा internet speed तो होना ही चाहिए internet speed test कैसे करें? 


दोस्तों india मे 4G के नाम पर ग्राहक को मुर्ख बनाया जाता है पैसा हो वो पूरा ले लेते है पर ग्राहक को अच्छा internet speed नहीं दे पाते है आपका इसपर क्या राय है जरूर बताईये 
इंटरनेशनल ब्राडबैंड स्पिड इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानि की UCLA  द्वारा बनाया गया एक वेबसाइट है जिसपर आप अपने laptop का internet speed test कर सकते है यह वेबसाइट पूरी दुनिया के सभी देशो का internet speed का सर्वेक्षण करती है 


                              और internet speed test करने के बाद अपना list जारी करती है की कौन सा देश इसमें किस स्थान पर आता है इसमें बहुत दुख की बात है की हमारे देश का internet speed Top-100 मे भी जगह नहीं बना पाया है दोस्तों internet speed test मे नंबर 1 पर यूरोप का एक छोटा सा देश नर्वे है जिसका internet speed 52 MB/Second है वही india का internet speed 2MB/Second है जो की अन्य देशो की तुलना मे काफ़ी ख़राब आंकड़ा है तो दोस्तों आईये बिना समय गवाए जान लेते है  internet speed test कैसे करें? Mobile और laptop दोनों मे कैसे चेक करें 

 internet speed test कैसे करें? Mobile और laptop मे

दोस्तों internet speed test करना बेहद आसान है लेकिन हमें जानकारी नहीं होने की वजह के काफ़ी टफ लगता है हम इसमें internet speed test करने दो तरीका जानेंगे क्योंकि दोनों के result से आपको सही जानकारी मिल पाए 


1  internet speed test कैसे करें?

internet speed test कैसे करें?


1️⃣  सबसे पहले आप अपने mobile या laptop मे chrome browser open कर ले 

2️⃣  उसके बाद search करें speedtest.net और उस वेबसाइट पर जाये 

3️⃣ उसके बाद आपके पास दो option आएगा  अपने device के अनुसार सेलेक्ट कर ले 

4️⃣   फिर आपको go पर क्लिक करना है थोड़ी ही देर मे यह आपका internet speed  test करके बता देगा 

5️⃣ अगर आप चाहते है तो इसका mobile एप्प भी download कर सकते है 




 internet speed test कैसे करें?

internet speed test कैसे करें?


दूसरा तरीका भी बिलकुल उसी तरह है मै केवल इसीलिए बता रहा हु की आप इन दोनों के साथ तुलना करके सही निर्णय ले पाए 

1️⃣  आपको chrome मे जाकर search करना है fast.com

2️⃣ और fast.com के वेबसाइट पर जाना है 

3️⃣ उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है थोड़ा देर wait करना है 

4️⃣ कुछ second मे आपका internet speed test होकर आपके सामने आ जायेगा 

अब हमरा काम हो गया आपका काम है इस पोस्ट को सभी के पास शेयर करना तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें 

तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा की  internet speed test कैसे करें? Mobile और laptop अगर इससे रिलेटेड कोई और भी सवाल या सुझाव हो तो comment मे जरूर बताइये हमें आपके सवाल का जबाब देने मे बहुत ही प्रस्नता महशुस होंगी ऐसे ही intresting पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और अपने ज्ञान को विस्तृत करते रहे 

Stay Conneted

Domain