mobile से blogging कैसे करें? Full guide in hindi

आप सभी मे से बहुत से लोग blogging करना चाहते है और blogging से पैसा भी कमाना चाहते है पर उनके पास laptop या computer नहीं होता हो तो वो सोचते है की मै तो blogging नहीं कर सकता हूं पर मेरे भाई ऐसा नहीं है आप moblile से भी blogging कर सकते है और अपने सपने को पूरा कर सकते है तो आज के इस पोस्ट मे हम यही जानने वाले है की mobile से blogging कैसे करें? Full guide in hindi आप शुरुआत mobile से कर सकते है और जब आप अच्छा खासा income करने लगेंगे तो उस समय आप laptop या computer कुछ भी ले सकते है 

mobile से blogging कैसे करें?




दोस्तों mobile से blogging कैसे करें? ये सवाल आपके भी मन मे कभी ना कभी जरूर आया होगा पर आपने सोचा होगा की यार mobile से blogging नहीं किया जा सकता है मै आपको बताना चाहूंगा बहुत सारे ऐसे popular ब्लॉगर है जो शुरुआत to moblile से किये थे पर आज वो बहुत बड़े ब्लॉगर है मैंने भी mobile से blogging की है to मुझे बहुत अच्छे से जानकारी है कि mobile से blogging कैसे करें? और वही जानकारी आपके साथ share करने वाला हु 

मै आपको यही कहूंगा की अगर आपके पास laptop लेने के लिए पैसे है तो आप जरूर ले ले अगर नहीं है तो आपके पास जो है वही काफ़ी है बस आपको मेहनत करना पड़ेगा ऐसा नहीं है की जो laptop से blogging करते है उनको मेहनत नहीं करना पड़ेगा | मेहनत तो दोनों को करना पड़ेगा बस आपको mobile से blogging करने मे थोड़ा कठिन होगा laptop की तुलना मे तो आईये बिना समय गवाये जान लेते है mobile से blogging कैसे करें?



mobile से blogging कैसे करें? Full guide in hindi

दोस्तों mobile से blogging करने के लिए हमारे पास पहला google blogger और दूसरा wordpress अगर blogger की बात करें तो ये बिलकुल फ्री है आप blogger पर mobile से ही blog बना सकते है यहाँ आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है बस आपको एक domain खरीदना पड़ेगा जो आपको 200-300 मे मिल जायेगा 
                               लेकिन अगर आप अपना blog wordpress पर बनाना चाहते है तो आपको domain और hosting दोनों खरीदना पड़ेगा google blogger आपको फ्री hosting provide करवाता है लेकिन wordpress पर ऐसा बिलकुल नहीं है और हाँ wordpress पर blog बनाने के लिए आपको laptop की जरुरत पड़ेगी तो आप किसी दोस्त से एक दिन के लिए laptop मांगकर या साइबर कैफे मे जाकर अपना blog बना सकते है फिर आप उसको अपने mobile से चला सकते है बहुत सारे लोगो को एडसेंस अप्रूवल लेने मे problem होता है तो मै बताया हूं  google adsense account approve कैसे करें इसको जरूर पढ़े 



Mobile से blogging करने के लिए best platform

अगर हम दोनों मे बात करें की mobile से blogging करने के लिए best platform कौन है तो आपको कहना चाहूंगा की आप शुरुआत blogger से ही करें क्योंकि अगर wordpress site पर कभी कोई problem आता है तो उसको सही करने के लिए फिर laptop की जरुरत पड़ेगी तो आप बार बार किसी से मांग भी नहीं सकते है और blogger free भी है आपको ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ेगा बाद मे आप wordpress पर shift हो सकते है क्योंकि wordpress पर blogger की अपेक्षा ज्यादा कुछ कर सकते है सब कुछ आपके control मे रहता है blogger पर सब कुछ google के control मे रहता है तो mobile से blogging के लिए best platform blogger ही रहेगा 

Mobile से blogging करने के लिए best apps/tools

mobile से blogging कैसे करें?


mobile से blogging कैसे करें? मे सबसे अहम् सवाल आता है की mobile से blogging करने के लिए किन किन apps की जरुरत होंगी ये जानना आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि आपको कोई भी काम करना होगा तो उसके लिए आपको किसी ना किसी apps की जरुरत पड़ेगी 

 Google Chrome

दोस्तों mobile से blogging के लिए सबसे अहम जो apps है वो है google chrome क्योंकि आपको कुछ भी search करना होगा या कोई भी काम करना होगा तो उस समय chrome काफ़ी मदद करेगा ये काफ़ी fast और secure भी है यही से आप अपने blog को मैनेज भी कर सकते है चाहे post लिखना हो या blog की एडिट करना हो तो आप इस apps को जरूर download कर ले शायद यह आपके mobile मे होगा भी क्योंकि सबसे जरुरी यही है 

Blogger apps / wordpress apps

आपने blog बना लिया है तो उसको एक mobile apps की माध्यम से manage कर सकते है अगर आपका blog blogger पर है तो blogger का mobile apps download कर ले नहीं तो wordpress पर है तो wordpress का download कर ले यही से आप अपने blog के लिए post भी लिख सकते है मै suggest करूँगा की post लिखने के लिए google docs का ही यूज़ करें आप ये सभी काम browser मे भी कर सकते है पर यहाँ पर करना थोड़ा आसान हो जाता है तो आप mobile से blogging करने के लिए इन apps को download कर ले 

Google docs

Blogging का सबसे अहम हिस्सा होता है post लिखना और अच्छा post लिखने के लिए अच्छे टूल्स की जरुरत पड़ेगी आपका blog bloggger या wordpress किसी पर भी है तो आप chrome मे जाकर login करके वहा अपना article लिख सकते है पर mobile से वहा जाकर लिखना थोड़ा मुश्किल होता है और इसी काम को आसान बनाने के लिए आप google docs का इस्तेमाल कर सकते है 
           Article लिखने के लिए जितने भी फीचर्स चाहिए वो आपको google docs मे मिल जाता है और काफ़ी आसान है जब आप यूज़ करेंगे तो आपको खुद पता चल जायेगा mobile से blogging कैसे करें?

PixelLab / Picsart

जब आप mobile से blogging करते है तो आपको article के लिए feature image बनाना पड़ता है क्योंकि feature image आपके blog के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होता है blog के लिए feature image बनाने के लिए आप pixelLab या picsart का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि ये दोनों मेरे हिसाब से काफ़ी best है इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिसको यूज़ करके अपने image को attractive बना सकते है बहुत सारे लोग canava का भी यूज़ करते है तो आप इन सभी को try करके देख सकते है की आपके लिए कौन best है मै personaly pixelLab का इस्तेमाल करता हु क्योंकि ये मुझे पसंद है और  आसान भी है 



Social media apps

 आपने blog भी बना लिया और अच्छा खासा post भी लिख दिया पर आपके blog पर visitor कैसे आयेंयगे mobile से blogging कैसे करें? मे ये जानना बेहद जरुरी है क्योंकि जब लोग आपके blog पर आएंगे तो ही आपका blog popular होगा इसके लिए आपको अपने blog को google search console मे सबमिट करना होगा की जिससे google को आपके blog के बारे मे पता चल सके और google visitor को आपके blog पर भेज सके  
      पर शुरुआत मे google से ट्राफिक नहीं आता है google से ट्रैफिक लेने मे थोड़ा time लगता है तो शुरुआत मे traffic लेने के लिए अपने post के link को social media पर share करना होगा आप traffic लेने के लिए facebook, whatsapp, LinkedIn , Pinterest आदि social media का इस्तेमाल कर सकते है तो आपको धीरे धीरे समझ आ रहा होगा की mobile से blogging कैसे करें?

Google analytics

जब आपके blog पर visitor आने लगेंगे तो उनके activity को पता लगाने के लिए google analytics का उपयोग करना पड़ेगा यहाँ पर कितना visitor आये कितना पेज view हुआ realtime कितने लोग आपके blog पर है इन सभी चीजों का पता लगा सकते है और भी बहुत सारी जानकारी अपने blog और audiance के बारे मे ले सकते है तो आपको पता चल गया होगा की mobile से blogging कैसे करें?

तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा की mobile से blogging कैसे करें? Full guide in hindi पर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment जरूर करें हमें आपके सवाल का जबाब देने मे खुशी होंगी article को यहाँ तक पढ़ने के लिए ❤ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 

Stay Conneted

Domain