हमें जब भी कुछ प्राइवेट search करना होता है तो हम incognito mode का इस्तेमाल करते है या कइयों को करते आपने देखा भी होगा पर आप जानते है incognito mode क्या है और incognito meaning in hindi अगर आपका जबाब है नहीं तो आप रुक जाईये ये पोस्ट आपके लिए ही है यहाँ हम बात करेंगे incognito mode क्या है और incognito meaning in hindi और भी कुछ ऐसे सवाल जो आपके अवश्य जान लेना चाहिए क्योंकि आज के समय मे टेक्नोलॉजी का भी ज्ञान रखना बेहद जरुरी है
आपको पता ही होगा की आप जो भी search करते है वो google हो या youtube वहा आपका search हिस्ट्री सेव हो जाता है चाहे आप कोई भी browser क्यों ना हो हाँ पर कुछ browser प्राइवेट search के लिए होते है Top 5 most safe browser जिसके बारे मे आप पढ़ सकते है ये सभी safe browser है जितने भी browser है जैसे की chrome, firefox, opera इन सभी मे भी incognito mode मिलता है जिसका आपने कभी ना कभी यूज़ जरूर किया होगा search हिस्ट्री मे data का सेव होना गलत नहीं है इससे हमरा exprience ही अच्छा होता है
पर अगर आप search हिस्ट्री को सेव नहीं करना चाहते है तो incognito mode अच्छा है incognito meaning in hindi लेकिन incognito mode कहा तक अच्छा है ये भी जानेंगे सबसे पहले जान लेते है
incognito mode क्या है और incognito meaning in hindi के बारे मे
Incognito meaning in hindi
बहुत सारे लोग ये जानना चाहते की incognito meaning in hindi पर उनको जानकारी नहीं मिल पता तो मै आपको समझाता हूं जब आप अपने browser मे incognito mode को on करके किसी भी चीज को search करते है तो वह आपके search हिस्ट्री मे सेव नहीं होता है search करने के बाद जब आप incognito को off करेंगे तो आपका search हिस्ट्री automatic delete हो जायेगा इसे हम गुप्त search भी कह सकते है
अगर आपको कुछ ऐसा search करना है जिसको आप अपने हिस्ट्री मे सेव नहीं करना चाहते है तो incognito आपके लिए best है पर आपको यह पता होना चाहिये की incognito किन किन browser मे आता है incognito meaning in hindi
Incognito mode किन किन browser मे मिलता है?
Incognito meaning in hindi तो हम जान लिये अब जान लेते है की incognito mode किन किन browser मे मिलता है और उसमे incognito mode कैसे active करें समान्य तौर पर ज्यादातर लोग chrome का ही इस्तेमाल करते है क्योंकि या यह एप्प लगभग सभी mobile मे इनस्टॉल आता है इनका एक और मुख्य कारण है की यह fast भी है लगभग सभी browser मे incognito mode मिलता है पर हमें पता नहीं रहता की उनको कैसे active करना है जिसके कारण हमें परेशानी होती है incognito meaning in hindi
Incognito in google chrome
दोस्तों आपको पता होगा की google chrome काफ़ी popular वेब browser है और google अपने कस्टमर के privacy का काफ़ी ख्याल रखता है फिर अगर आप नहीं चाहते की आपका data chrome मे सेव हो तो ऐसे incognito mode को activate कर सकते है incognito meaning in hindi
- सबसे पहले chrome open करें
- उसके बाद ऊपर वाले कार्नर पर three डॉट पर क्लिक करें
- निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको new incognito तब का option मिलेगा
- ऊपर क्लिक करके incognito mode को chrome मे activate कर सकते है
इसके बाद आप जो भी search करेंगे वो आपके search हिस्ट्री मे सेव नहीं होगा
जिससे आपको privacy को कोई नुकशान भी नहीं होगा
Activate Incognito mode in firefox
Google chrome के बाद सबसे ज्यादा popular जो browser है वो है firefox क्योंकि firefox browser user friendly है यह भी काफ़ी safe और fast browser है ये browser भी आपको incognito mode उपलब्ध करवाता है तो आईये जानते है की firefox मे incognito mode कैसे active करें
- सबसे पहले firefox browser को open कर लेना है
- ऊपर आपको गॉगल्स (चश्मा) का निशान मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है
- अब आप जो search करेंगे वो कही भी सेव नहीं होगा
- पर आप चाहते है की कोई link भी open करें तो वो भी private ही हो तो उसके लिए
- उसके बाद आपको निचे मे three डॉट मिलेगा उसपर क्लिक करना है
- निचे आपको सेटिंग का option पर क्लिक कर देना है
- सेटिंग मे जाने के बाद स्क्रॉल करने पर आपको private browsing के option मे जाकर open link in a private web को on कर देना है
तो इसतरह से आप incognito mode को firefox browser मे activate कर सकते है
Activate incognito mode in safari
अगर आप एक Mac user है या iPhone User है और Safari browser में incognito Mode enable करके private online Search कर सकते है. इसका सिस्टम काफ़ी आसान है
- बस इसके लिए Safari Menu पर जाकर File Option पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद New Private Window पर क्लिक करके इसे Open कर सकते है.
तो इसतरह से आप इन सभी web browser मे incognito mode को open कर सकते है पर क्या आपको पता है की youtube और google मैप पर भी आपको incognito mode मिलता है जिसके मदद से आप अपना search हिस्ट्री को सेव होने से रोक सकते है incognito meaning in hindi
Incognito mode on youtube
Youtube पर भी आपको incognito mode मिलता है यह youtube यूजर के लिए काफी अच्छा feature है तो आइए जान लेते हैं कि youtube पर incognito mode को कैसे एक्टिवेट करेंगे
- सबसे पहले आपको youtube open करना है
- उसके बाद ऊपर कार्नर पर आपका profile photo पर क्लिक करना है
- निचे स्क्रॉल करना है और turn on incognito को open कर लेना है
- अब आप जो search करेंगे वो हिस्ट्री मे सेव नहीं होगा incognito meaning in hindi
Incognito mode on google map
दोस्तों बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता है को google मैप पर भी incognito mode available है अगर incognito mode मे आप map इस्तेमाल करते है तो कोई भी आपका location ट्रैक नहीं कर सकता है incognito mode on google map
- Google map को open लेना है
- उसके बाद अपने profile picture पर क्लिक करना है
- और फिर निचे आपको incognito मोड़ दिख जायेगा तो incognito mode को on कर देना
तो इस तरीका से आप google map पर भी private search कर सकते है incognito meaning in hindi
क्या incognito mode private browser के लिए safe है?
Incognito mode मे हम कुछ खास चीजों को ही search करते है पर अगर बात करें इसके safety की तो ये उतना safe नहीं है हाँ भले ही यह आपके हिस्ट्री को सेव नहीं करता फिर भी बहुत कुछ हद तक आपके security का ख्याल रखता है
लेकिन अगर आप 100% private search करना चाहते है तो VPN का इस्तेमाल कर सकते है ये बहुत ज्यादा safe है यहाँ आपके data का लीक होने का चांस बहुत बहुत काम है incognito meaning in hindi समझ गए होंगे
तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा incognito mode क्या है और incognito meaning in hindi लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट मे जरूर बताये हमें आपके सवाल का जबाब देने मे खुशी होंगी फिलहाल इस पोस्ट मे इतना ही मिलते है किसी धमाकेदार पोस्ट से साथ