दोस्तों आज सभी किसी को पैसो की जरुरत है अगर हमारे पास पैसा ना हो तो आप समझ सकते है की हमारा जिंदगी कैसा होगा ऐसे मे सभी लोग चाहते है ज्यादा से ज्यादा पैसे कामना तो आज इस पोस्ट मे हम जानेंगे how to earn 1 lakh per month इसमें कुछ ऐसे तरीके के बारे मे बात करेंगे जो काफ़ी popular है और लोग इससे पैसे भी कमा रहे है पर यहाँ हम online तरीको की बात करेंगे क्योंकि offline के बारे मे शायद आपको पता हो
हम देख रहे है की internet आज कितना तेजी से आगे बढ़ रहा है और india मे तो internet और काफ़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है जब से india मे jio आया है तब से बहुत ज्यादा लोग internet से जुड़े है और online business भी काफ़ी तेजी से grow कर रहा है ऐसे मे अगर आपका भी कोई online business करते है grow होने के काफ़ी ज्यादा चांस है और जब आपका business grow होगा तो पैसा तो आसानी 1 lakh per month कमा पाएंगे
तो इसमें हम ऐसे तीन तरीके के बात करेंगे जिसकी मदद से आप एक लाख महीना कमा सकते है ये सभी trusted तरीका है बस आपको मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि बिना मेहनत के कुछ भी नहीं होने वाला है तो आईये बिना समय गवाए जान लेते है how to earn 1 lakh per month [hindi]
1 start a blog
दोस्तों ये जो तरीका है काफ़ी popular तरीका है online पैसा कमाने के लिए यहाँ से आप लाखो कमा सकते है मै कुछ ऐसे लोगो को जनता जो blogging से 10 लाख महीने से भी ज्यादा कमाते है अगर आपको पता नहीं है को blogging क्या है तो सबसे पहले यह जान लेते है
जब आप कुछ भी google या अन्य search इंजन मे कुछ भी search करते है और जो भी result आता है वो किसी ना किसी blog या वेबसाइट का ही होता है तो आप समझ गए होंगे की यहाँ पर आपको लिखना है किसी और के लिए नहीं बल्कि खुद के blog या वेबसाइट के लिए लिखना है इसके लिए आपको एक blog बनाना पड़ेगा ये आपका एक business के रूप है
Blog start करने के लिए आपके पास दो option है blogger या wordpress क्योंकि ये दोनों काफ़ी बेहतर platform है blogging के लिए अगर आप blogger पर blog बनाते है तो ये बिलकुल free है बस एक domain खरीदना पड़ेगा जिसमे 500-600 रुपये खर्च करने पड़ेंगे वही अगर wordpress पर blog बनायेंगे तो थोड़ा ज्यादा cost आ सकता है क्योंकि यहाँ domain के साथ hosting भी खरीदना पड़ेगा लेकिन जहा ज्यादा पैसा लगता है वहा facility भी काफ़ी अच्छा मिलता है
अगर wordpress की बात करें तो इस platform पर blogger से ज्यादा फीचर्स मिलता है जिससे आपका बहुत सारा काम आसान हो सकता है how to earn 1 lakh per month
Blog से एक लाख महीना कैसे कमाए?
आपको लगता होगा की blogging से एक लाख महीना कमाना मुश्किल है हाँ थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं है क्योंकि बहुत सारे नये blogger को देखा होगा जो मुश्किल से हर महीने 100$ कमा पाते होंगे क्योंकि उसका reason है जानकारी का नहीं होना आप blog start करने से पहले ज्यादा से ज्यादा इसके बारे मे सीखे तब blogging चालू करें तब आपका blogging का रास्ता आसान हो जायेगा blogging के लिए आपके पास laptop का होना जरुरी है अगर आपके पास laptop नहीं है तो आप mobile से भी blogging कर सकते है इसके लिए आप mobile से blogging कैसे करें? Full guide पोस्ट पढ़ सकते है तो दोस्तों ये तरीका आपको हेल्प करेगा how to earn 1 lakh per month करने मे
Start a youtube channel
आप तो इसके बारे मे पहले से जानते होंगे अगर नहीं जानते है तो जान लीजिए की आप youtube पर video बनाकर भी पैसा कमा सकते है आपके अपने बहुत सारे favorite youtuber को देखा होगा जो महीने मे लाखो कमाते है इसको start करने लिए आपको एक भी पैसा खर्चा नहीं करना पड़ेगा youtube पर चैनेल बनाना बिलकुल free है बस आपको चैनेल बनाना है और video अपलोड करना है
how to earn 1 lakh per month के लिए आपको एक ऐसा topic चुनना होगा जिसके बारे मे अच्छा खासा जानकारी हो और लोगो को उसके बारे मे बहुत अच्छे से समझा सकते है क्योंकि आपको जिस चीज मे इंट्रेस्ट होगा उस काम को करने मे भी काफ़ी मज़ा आएगा और लोगो को कुछ value दे सकते है बस आपको कुछ यूनिक content बना पड़ेगा क्योंकि जो यूनिक content होता है लोग उसको देखना ज्यादा चाहते है और जब ज्यादा से ज्यादा लोग आपके video को देखेंगे तभी तो आप पैसा कमा पाएंगे दोस्तों मैंने एक पोस्ट लिखा है top 10 android apps for youtuber in hindi इसको जरूर पढ़े अगर आप mobile से youtube पर video बना चाहते है तो
Youtube पर पैसा कमाने के लिए बहुत सारा तरीका इसके लिए बस आपको अपने channel को grow करना होगा क्योंकि जब लोग आपके video को देखेंगे ही नहीं तो आप पैसा कैसे कमा पाएंगे तो इस चीज को ध्यान मे रखे
Sell oun product
दोस्तों how to earn 1 lakh per month
मे ये भी काफ़ी बेहतर तरीका है इसमें हम offline product sell करने का बात नहीं करूँगा क्योंकि आप पहले से ही इसके बारे मे जानते है इसमें हम जानेंगे online product सेलिंग के बारे मे
आपने कभी ना कभी amazon या flipcard को कोई ना कोई सामान जरूर ख़रीदे होंगे आप ये सोचते होंगे की ई कॉमर्स site पर ये कम्पनिया खुद सामान बेचती है तो आप गलत है उसपर अलग अलग लोग अपना seller account बनाकर अपना product sell करते है तो आपको समझ आ गया होगा की amazon या फ्लिपकार्ट खुद का product sell नहीं करता है
how to earn 1 lakh per month चाहते है तो ये आपके लिए सबसे best option है अगर आपका कोई offline store है तो उसके product को online भी बेच सकते है और पैसे कमा सकते है और आप कुछ ऐसे product sell करते है जिसका ज्यादा डिमांड हो तो आपका product ज्यादा sell होगा और आप एक लाख रुपये हर महीने आसानी से कमा सकते है
आप सोच रहे होंगे की भाई मेरा तो कोई store ही नहीं है तो मै क्या करू तो भाई आप अपना सेलर account बनाइये और जो भी product sell करना चाहते है उसका image और details को add कर दीजिए और जब आपको कोई आर्डर आता है तो product को होलसेल से खरीद कर डिलीवरी कर सकते है ये आपके लिए सबसे best तरीका है तो दोस्तों आप इन तरीको से how to earn 1 lakh per month कमा सकते है
तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा की how to earn 1 lakh per month कैसे कमाए अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment जरूर करें हमें आपके सवाल का जबाब देने मे खुशी होंगी ऐसे ही intresting पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये यहाँ हमेशा आपको कुछ नया सिखने को जरूर मिलेगा