Binod कौन है? और इंटरनेट पर इतना Viral क्यों हो रहा है?

आप देख रहे होंगे की लगभग दो तीन दिनों से internet पर #binod trend कर रहा है और लोग जमकर इसपर means , funny image शेयर कर रहे है तो आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ये Binod कौन है? और इंटरनेट पर इतना Viral क्यों हो रहा है? तो आज हम binod के ऊपर से पर्दा हटाने का काम करेंगे 
     
Binod कौन है? और इंटरनेट पर इतना Viral क्यों हो रहा है?


      दोस्तों ये #binod इतना viral हो गया है की ये 2-3 दिनों से twitter पर trend कर रहा है और जहाँ भी आप internet पर देखते है तो आपको एक भी शब्द देखने को मिलता है वो है binod और लोग सवाल भी कर रहे है की Binod कौन है? और इंटरनेट पर इतना Viral क्यों हो रहा है? जैसे अपने कुछ महीनों पहले देखा ही होगा की internet पर  JCB कैसे trend कर रहा था जिसका कोई लॉजिक नहीं था और लोग jcb को भी काफ़ी ज्यादा शेयर कर रहे थे जैसे #JCB_ki_khudai ये मानो की पुरे internet पर यही चल रहा था ठीक वैसे ही ये binod trend कर रहा है 


Binod कौन है?

दोस्तों आपको पूछने कैसा लगता है की binod कौन है इस शब्द से ही क्लियर हो रहा है की ये किसी का नाम है 
       तो फिर ये लोग इसे youtube , twitter , facebook , instagram  पर पागलो की तरह binod को शेयर क्यों कर रहे है ये हर किसी के समझ के बाहर है जिसको पता भी नहीं है की binod कौन है वो भी social media पर #binod लिखकर शेयर कर रहा है अगर किसी भी youtuber या कोई social media influencer कोई video या पोस्ट अपलोड कर रहा है तो उसके निचे ज्यादातर जो comment आ रहे है वो है binod 

   
दोस्तों अगर बात करें इसके रीज़न की तो इसका कोई रीज़न नहीं है अगर इंटरनेट पर कोई चीज थोड़ा सा viral होता है तो लोग इसे और viral करने मे लग जाते है और वह हर किसी के नजर मे आने लगता है social media के सबसे बड़ी कमी है की यहाँ कुछ भी viral हो सकता है भले ही उसका कोई अर्थ ना हो 

Binod इंटरनेट पर इतना Viral क्यों हो रहा है?

Binod कौन है? और इंटरनेट पर इतना Viral क्यों हो रहा है?


दोस्तों एक youtube चैनल है Slayy पॉइंट नाम करके ये एक roast चैनल है इस चैनल पर लोगो के अजीब गरीब आदतों का मज़ाक उड़ाया जाता है इन्होने 15 जुलाई 2020 को एक video अपलोड किया जिसका टाइटल था Why Indian Comments Section is Garbage (BINOD) 
इस video मे उन्होंने बताया की india मे लोग कैसे video पर अजीब गरीब कमेंट करते है और उसका roast किया 
             ऐसे ही एक आदमी Binod Tharu का कमेंट दिखाया कि उसने कमेंट में अपना ही नाम Binod लिख दिया और 7 लोग आकर उसे लाइक भी कर गए और ये video बहुत ज्यादा viral हो गया इसपर 6 मिलियन views आ गए यही से शुरुआत हुआ था binod का खेल एक youtube video से धीरे धीरे पुरे youtube पर छा गया हर video के निचे लोग comment करने लगे Binod Binod फिर बहुत सारे youtubers ने इसपर video भी बनाई उनका भी video काफ़ी viral हुआ Youtube पर viral होने के बाद binod शब्द सभी social media पर अपना टांग पसारने लगा और एक समय आया की पुरे इंटरनेट पर binod की चर्चा होने लगी और ये twitter facebook पर trend करने लगा 
    
 और आज का आलम ये है की corona virus के नाम से ज्यादा लोग binod को याद कर रहे है जैसा की शायद लोग corona virus को भूल ही गए है और search कर रहे है binod कौन है 



और अब लोग इंटरनेट लार binod के नाम से हजारों के संख्या मे memes बनाकर शेयर कर रहे है चाहे आप किसी भी social media प्लेटफार्म पर चले जाये वहां आपको binod मुलाक़ात हो ही जाएगी 

आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके की Binod कौन है? और इंटरनेट पर इतना Viral क्यों हो रहा है?

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की Binod कौन है? और इंटरनेट पर इतना Viral क्यों हो रहा है? अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment मे जरूर बताये हमारे इस post को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपको ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏

Stay Conneted

Domain